‘प्रशांत किशोर नेता नहीं कंसल्टेंट हैं,’ पीके पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच तेजस्वी यादव ने एक ओर जहां रोजगार के अपने वादे पर दोबारा ज़ोर दिया, वहीं प्रशांत किशोर पर तीखा वार किया. उन्होंने कहा कि पीके राजनीति के खिलाड़ी नहीं, सिर्फ कंसल्टेंट हैं और बिहार की असली समझ उनसे दूर है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल गर्म है. महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने इस बार अपने रोजगार के वादे पर तो ज़ोर दिया ही है, साथ ही उन्होंने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को भी निशाने पर लिया है.
‘वो राजनीति के खिलाड़ी नहीं, सिर्फ कंसल्टेंट हैं’
तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर को राजनीति का ‘बाहरी खिलाड़ी’ बताया. उनका कहना था कि पीके जनता के बीच रहने वाले सच्चे नेता नहीं हैं, बल्कि पर्दे के पीछे काम करने वाले सिर्फ़ एक कंसल्टेंट हैं. तेजस्वी ने सीधे शब्दों में कहा कि असली राजनीति जमीन से जुड़कर बनती है, न कि मीडिया में अच्छी-अच्छी बातें कहकर. उनका मतलब साफ था कि प्रशांत किशोर को बिहार की असली समस्याओं और राजनीति की गहराई की समझ नहीं है.
रोजगार’ को सबसे बड़ा निवेश- तेजस्वी यादव
उन्होंने 10 लाख नौकरियों के अपने पुराने वादे को दोहराते हुए कहा कि रोज़गार को सरकारी खर्च नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था में ‘निवेश’ माना जाना चाहिए. उनके अनुसार, इससे आर्थिक चक्र में सुधार होगा और शिक्षा तथा स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों की गुणवत्ता अपने आप सुधरेगी.
5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी
तेजस्वी यादव ने यह भी दोहराया कि रोज़गार हमेशा उनकी राजनीति का केंद्र रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि 2020 के चुनावों में 10 लाख नौकरियों के उनके वादे पर जनता ने भरोसा किया था. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि जब वह उपमुख्यमंत्री थे (अगस्त 2022 से जनवरी 2024 तक), तब लगभग 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां प्रदान की गईं.
Also Read: ‘हम विजन दे रहे, वो नकल कर रहे’, NDA पर RJD नेता का तंज, बताया- आज जारी होगा ‘तेजस्वी प्रण पत्र’
