Bihar Elections 2025: लालू के दोनों बेटों के वोट अलग-अलग जगह गिने जाएंगे, एक शहर में दो काउंटिंग सेंटर बनाने की क्या है वजह

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 की मतगणना से पहले वैशाली जिला सुर्खियों में है. लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की किस्मत एक ही जिले में अलग-अलग काउंटिंग सेंटरों पर तय होगी. चुनाव आयोग ने राघोपुर और महुआ सीटों की गिनती के लिए हाजीपुर में दो अलग स्थान तय किए हैं.

By Abhinandan Pandey | November 13, 2025 4:43 PM

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के नतीजों से पहले वैशाली जिला सबसे चर्चित इलाकों में शामिल हो गया है. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के वोटों की गिनती अलग-अलग काउंटिंग सेंटरों पर होगी. दोनों की विधानसभा सीट एक ही जिले में है. चुनाव आयोग ने इस बार वैशाली में मतगणना की विशेष व्यवस्था की है, जिसके तहत राघोपुर और महुआ सीटों की गिनती दो अलग स्थानों पर की जाएगी.

तेज प्रताप और तेजस्वी के वोटों की गिनती कहां होगी?

महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट के वोटों की गिनती हाजीपुर के आईटीआई (Boys) में होगी. वहीं, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव की महुआ सीट की मतगणना हाजीपुर शहर के आर.एन. कॉलेज में की जाएगी. दोनों काउंटिंग सेंटरों के बीच कुछ ही किलोमीटर की दूरी है. जिससे तेज प्रताप और तेजस्वी के समर्थक जोश-जोश में आपस में भिड़ सकते हैं. इसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

8 विधानसभा सीटों के लिए दो काउंटिंग सेंटर

आयोग के अनुसार, इस बार वैशाली जिले की 8 विधानसभा सीटों के लिए दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. हाजीपुर आईटीआई में राघोपुर, हाजीपुर और पातेपुर सीटों के वोट गिने जाएंगे. जबकि आर.एन. कॉलेज में महुआ, महनार, लालगंज, वैशाली और राजापाकर सीटों की मतगणना होगी. जगह की कमी और सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है.

38 जिलों में कुल 46 मतगणना केंद्र

सिर्फ वैशाली ही नहीं, बल्कि इस बार राज्य के 38 जिलों में कुल 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. कई जिलों में विधानसभा सीटों की संख्या अधिक और जगह की क्षमता सीमित होने की वजह से अतिरिक्त काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. उदाहरण के तौर पर, सहरसा जिले में 4 सीटें हैं लेकिन मतगणना के लिए 3 अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं. इसी तरह पूर्वी चंपारण, गया, सीवान, भागलपुर और पूर्णिया में भी एक से अधिक काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं.

राघोपुर से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे तेजस्वी

तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट उनके परिवार का सियासी गढ़ मानी जाती है, जहां पहले राबड़ी देवी और लालू यादव भी विधायक रह चुके हैं. दूसरी ओर, तेज प्रताप यादव इस बार महुआ सीट से वापसी कर रहे हैं. वे 2015 में यहीं से पहली बार जीते थे, जबकि 2020 में उन्होंने समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से जीत हासिल की थी. इस बार उन्होंने फिर से अपने पुराने क्षेत्र महुआ से किस्मत आजमाई है.

Also Read: Bihar Elections 2025: लिख लो, 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी, तेजस्वी का दावा- 18 को लूंगा शपथ