Bihar Chunav 2025 : चाय-पान की दुकानों पर चुनावी गणित सुलझा रहे समर्थक, नेताओं पर भारी पड़े एक्टर

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद गांव की गलियों एवं चौक-चौराहों के अलावा बाजार की चाय-पान की दुकानों पर जीत-हार के गणित सुलझाये जा रहे हैं. वहीं, दूसरे चरण के प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए फिल्मी सितारों का सहारा ले रहे हैं.

By Prashant Tiwari | November 9, 2025 7:51 PM

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के बाद अब शहर से लेकर गांवों में जीत-हार की चर्चाएं तेज हो गयी हैं. वोटिंग के बाद गांव की गलियों एवं चौक-चौराहों के अलावा बाजार की चाय-पान की दुकानों पर जीत-हार के गणित सुलझाये जा रहे हैं. इसको लेकर विभिन्न समर्थकों द्वारा अपनी-अपनी पार्टी एवं प्रत्याशियों के पक्ष में जीत सुनिश्चित होने की भी चर्चा हो रही है.

समर्थक बना रहे अपनी सरकार 

अहले सुबह लोग चाय-पान की दुकानों पर पहुंचते हैं और चाय की चुस्की के साथ चुनावी चर्चा शुरू हो जाती है. आधा घंटे के अंदर दर्जनों लोग पहुंच जाते हैं और अपनी-अपनी राय देने से नहीं चूकते. चाय-पान की दुकानों पर ही समर्थकों के गणित के अनुसार सरकार बन जाती है. वही गांव की गलियों एवं चौक-चौराहों पर भी युवाओं और बुजुर्गों के साथ अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जीत को लेकर गणित की चर्चा हो रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक्टर के सहारे भीड़ जुटा रहे प्रत्याशी 

वहीं, दूसरे चरण के  सभी दलों के प्रत्याशी फिल्मी सितारों के भरोसे चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं. रोड शो हो या चुनावी मंच फिल्मी सितारों से खाली नहीं. सभी राजनीतिक दलों ने अपने पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए भोजपुरी के कलाकारों से चुनावी प्रचार कराने में लगे हैं. जहां फिल्मी सितारे कार्यक्रम स्थल पर या रोड शो में वोट मांगने के बाद कॉमेडी कर लोगों को इंटरटेन कर रहे हैं. अक्सर लोगों के जुबान से सुनने को मिलता है कि यहां कोई फिल्म स्टार आ रहा है. जिससे लगता है कि लोग नेता की बात सुनने नहीं, बल्कि एक्टर्स को देखने जाते हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने फिल्मी सितारों का सहारा लिया है. अब देखना यह होगा कि फिल्मी सितारों से कराये गये प्रचार से पार्टियों को कितना फायदा होता है.  

इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : चुनाव परिणाम से पहले ही जश्न की एडवांस तैयारी, बुक हुए बैंड-बाजा, हाथी-ऊंट से लेकर मिठाई