Bihar Elections 2025: महागठबंधन में नहीं सुलझी सीटों की गुत्थी, 8 सीटों पर आपस में भिड़ेंगे राहुल-तेजस्वी और वाम
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है. अब नॉमिनेशन ने के कुछ दिन और हैं, लेकिन महागठबंधन में शामिल सबसे प्रमुख दल राजद ने अब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है.
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जिस तरह से माहौल रहा वैसा पहले कभी नहीं दिखा. बिहार में पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर होने वाले वोटिंग के लिए नॉमिनेशन की आखिरी तारीख खत्म हो गई. इसके बावजदू महागठबंधन में शामिल विपक्षी पार्टियों में अब तक सीटों को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सका है. ऐसी स्थिति में कुछ सीटों में दोस्ताना संघर्ष की उम्मीद बढ़ गई है.
दूसरे चरण के उम्मीदवारों की अब तक सूची नहीं हुई जारी
वहीं, दूसरे चरण के चुनाव के लिए नॉमिनेशन भरने की प्रक्रिया तेज हो गई हैद. अब नॉमिनेशन ने के कुछ दिन और हैं, लेकिन महागठबंधन में शामिल सबसे प्रमुख दल राजद ने अब तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. दीगर बात है कि महागठबंधन में शामिल पार्टियां चुप चाप टिकट बांटे रही हैं. उम्मीदवार नॉमिनेशन भी भर रहे हैं.
कुटुंबा में राजद vs कांग्रेस
लालगंज से राजद और कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में नजर आ रहे हैं तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के विरुद्ध भी कुटुंबा से राजद ने सुरेश पासवान को अपना प्रत्याशी बनाकर भेज दिया है.सिकंदरा में भी राजद और कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर पेंच फंस गया है. जबकि वारसलीगंज में राजद ने अनिता देवी को और कांग्रेस ने सतीश कुमार सिंह को सिंबल दे दिया है. बताया जा रहा है कि करीब 8 ऐसी सीटें हैं, जहां अब तक महागठबंधन के दलों के बीच गांठ अब तक नहीं खुली है. महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और वामपंथी दल शामिल हैं. वहीं, महागठबंधन में शामिल न करने से नाराज झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की और 6 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
14 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. हालांकि कई अन्य पार्टियां भी चुनावी मैदान में उतरी हैं. विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. मतगणना 14 नवंबर को होगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार की इस सीट पर कभी नहीं जीती RJD, 25 साल से है JDU का दबदबा
