Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, दो बार एमपी रहे संतोष कुशवाहा RJD में शामिल

Bihar Election 2025: पूर्णिया की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. जदयू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा अब RJD में शामिल हो गए हैं. पटना में तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. संतोष कुशवाहा धमदाहा सीट से मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, जिससे सीमांचल की सियासत में नया बदलाव आएगा.

By Anshuman Parashar | October 10, 2025 5:20 PM

Bihar Election 2025: पूर्णिया जिले की सियासत में शुक्रवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला. जदयू के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता संतोष कुशवाहा अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए हैं. पटना में आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. कई महीनों से चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है. माना जा रहा है कि कुशवाहा धमदाहा विधानसभा सीट से मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे.

भाजपा से लेकर जदयू तक का सफर अब राजद पर खत्म

संतोष कुशवाहा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा से की थी और 2010 में बायसी सीट से विधायक बने थे. बाद में उन्होंने जदयू का रुख किया और पूर्णिया से सांसद चुने गए. अब उन्होंने तीसरी पारी राजद के साथ शुरू की है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनके आने से सीमांचल की राजनीति में नई ऊर्जा और समीकरणों में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा.

लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद लिया फैसला

पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात संतोष कुशवाहा ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से बंद कमरे में लंबी बातचीत की थी. उसी बैठक में RJD ज्वाइन करने का फैसला तय हुआ. शुक्रवार दोपहर उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

संतोष कुशवाहा ने JDU छोड़ने की बताई वजह

RJD में शामिल होते ही संतोष कुशवाहा ने कहा कि वे लंबे समय से जदयू में उपेक्षित महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, “अब मैं उस संगठन का हिस्सा बन गया हूं, जहां कार्यकर्ता को सम्मान और भूमिका दोनों मिलती है.” उनके साथ JDU के कई स्थानीय नेता जैसे प्रदीप मेहता और अविनाश कुमार ने भी पार्टी छोड़ी और RJD में शामिल हो गए.

Also Read: सदी का सबसे बड़ा झूठ बोल रहे तेजस्वी, हर घर नौकरी के वादे पर जदयू के इस नेता का तंज