RJD समर्थकों ने रोकी लालू यादव की गाड़ी, इस बात से है भयंकर नाराज
RJD : राजद समर्थकों में मसौढ़ी विधायक के खिलाफ गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को उन्होंने राबड़ी आवास का घेराव किया. घंटों हंगामा चलता रहा और लालू यादव को नाराजगी का सामना करना पड़ा.
RJD : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से राजद में कई मोर्चों पर घमासान मचा हुआ है. मंगलवार सुबह से ही राजद समर्थक दस सर्कुलर रोड यानी राबड़ी आवास पर जमे हुए थे. उनकी मांग थी कि मसौढ़ी विधायक रेखा देवी को टिकट ना दिया जाए. लिहाजा आवास के बाहर घंटों नारेबाजी चलती रही.
रेखा देवी के खिलाफ बैनर, पोस्टर लहराए गए, मगर राबड़ी आवास से समर्थकों की मांग अनसुनी होती रही. इसलिए नाराज समर्थक राबड़ी देवी के आवास के भीतर घुस गए. यह हंगामा घंटो चला और जब लालू यादव अपने रथ से जब बाहर निकले तो राजद समर्थकों के हुजूम ने उनकी गाड़ी रोक दी.
राजद के भीतर सबकुछ ठीक नहीं
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. एक तरफ मुकेश सहनी, पशुपति पारस और कांग्रेस राजद से अधिक सीटों की मांग कर रही है तो दूसरी ओर राजद के भीतर भी सब ठीक नहीं चल रहा है. राजद के कई मौजूदा MLA के खिलाफ जनता और कार्यकर्ता में नाराजगी देखी जा रही है. मखदुमपुर MLA सतीश कुमार और मसौढ़ी MLA रेखा देवी को टिकट ना देने के लिए राजद समर्थक राबड़ी आवास के आगे हंगामा कर रहे हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
टिकट न देने की मांग
मंगलवार को समर्थकों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि वो राबड़ी आवास के भीतर पहुंच गए. काफी देर हंगामा हुआ. समर्थकों का कहना है कि दोनों विधायक ने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं कराया. लालू यादव के नाम पर वोट लेकर उन्हें ठगा गया है. इसी वजह से दोनों मौजूदा MLA की टिकट काटने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में 21 एजेंसियों की होगी तैनाती, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
