RJD : राबड़ी देवी के आवास के बाहर और भीतर जमकर बवाल, जानिए क्यों गुस्से में हैं RJD कार्यकर्ता
RJD : बिहार चुनाव की घोषणा के बाद से राजद में घमासान मच गया है. सोमवार को राजद विधायक रेखा देवी के खिलाफ राबड़ी आवास पर जमकर हंगामा हुआ.
RJD: राष्ट्रीय जनता दल की विधायक रेखा देवी के खिलाफ सोमवार को राबड़ी देवी के आवास पर जमकर हंगामा हुआ. मामला इतना बिगड़ गया कि प्रदर्शन करने वाले आवास के भीतर चले गए. लोग रेखा हटाओ, मसौढ़ी बचाओ के नारे लगा रहे थे. लोगों ने कहा कि हम अपने नेता से बताने आये है कि इस बार उम्मीदवार बदलना चाहिए.
रेखा पासवान के बारे में जानिए
रेखा पासवान पटना जिले के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और दलित समाज से आती हैं. उन्होंने 2020 में RJD के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जदयू की उम्मीदवार नूतन पासवान को 32227 वोटों से हराया. कुल मिलाकर उन्हें 98696 वोट मिले. यह उनकी पहली बड़ी जीत थी.
मखदुमपुर MLA सतीश कुमार के खिलाफ भी हुआ था प्रदर्शन
मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोग भी लालू-राबड़ी के आवास पर पहुंच गए और विधायक सतीश कुमार के खिलाफ हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विधायक ने अपने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया और जनता की समस्याओं की अनदेखी की. उन्होंने मांग की कि सतीश कुमार को दोबारा टिकट नहीं दिया जाए.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तेज प्रताप भी कर सकते हैं खेल खराब
एक ओर राजद के कई विधायक के खिलाफ नाराजगी खुलकर सामने आ रही है तो दूसरी तरफ लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप भी पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद खेल बिगाड़ने में लगे हैं. वो महुआ, हसनपुर समेत कई सीटों पर राजद का खेल खराब कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में 21 एजेंसियों की होगी तैनाती, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
