‘जंगलराज ही अच्छा था, लोग पैसे देकर जिंदा तो रहते थे…,’ खेसारी बोले- नेता गलत नहीं होता, उसके लोग गलत होते हैं

Bihar Election 2025: छपरा से आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने कहा कि लालू यादव का जंगलराज ही बेहतर था, तब लोग पैसे देकर जिंदा रहते थे. उन्होंने रोजगार की कमी को अपराध की जड़ बताया और कहा कि अगर बिहार में नौकरी मिले, तो न मर्डर होगा, न फिरौती.

By Abhinandan Pandey | November 1, 2025 11:36 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने अपने बयानों से सियासी हलचल मचा दी है. छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी ने कहा कि “लालू यादव का जंगलराज ही अच्छा था, तब लोग पैसे देकर जिंदा तो रहते थे, आज तो इंसान ही खत्म हो रहा है.”

खेसारी लाल यादव बोले- नेता गलत नहीं होता, लोग गलत होते हैं

मीडिया से बातचीत में खेसारी ने कहा कि कोई नेता गलत नहीं होता, लोग गलत होते हैं. उन्होंने कहा, “बात हत्या या अपहरण की नहीं है, बात रोजगार की है. अगर रोजगार मिलेगा तो किसी को मर्डर या फिरौती की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. हमें रोजगार दे दीजिए, तब अपराध अपने आप खत्म हो जाएगा.”

‘एक करोड़ नहीं तो कम से कम 50 लाख रोजगार तो जरूर देंगे…’

खेसारी ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार ने रोजगार की बात तक करना छोड़ दिया है. उन्होंने वादा किया कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वे “एक करोड़ नहीं तो कम से कम 50 लाख रोजगार” देने का काम करेंगे.

पीएम मोदी पर भी खेसारी ने उठाया सवाल

पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए खेसारी ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी की इज्जत करता हूं, लेकिन उनका विजन बिहार तक क्यों नहीं पहुंचता? केंद्र में 15 साल और बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है, फिर भी युवाओं को रोजगार नहीं मिला. गुजरात को स्वर्ग बना दिया गया, पर बिहार को उसका आधा भी नहीं मिला.”

हमें ट्रेनें दी गईं लेकिन फैक्ट्रियां क्यों नहीं?

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “हमें ट्रेनें दी गईं लेकिन फैक्ट्रियां क्यों नहीं? अगर बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाना था तो उद्योग लगाने चाहिए थे, ताकि लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर न जाएं.” चुनावी प्रचार के दौरान खेसारी ने कहा कि उन्हें जनता का प्यार और भरोसा मिला है, और वे इसे निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, “मैं कलाकार जरूर हूं, लेकिन अब जनता के लिए काम करने वाला एक सेवक भी हूं. मेरे क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी है, और मैं इसे निभाऊंगा.”

Also Read: NDA का मेनिफेस्टो जारी, बिहार के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का एलान, शारदा सिन्हा के नाम पर भी बड़ी घोषणा