‘मैं गरीब कार्यकर्ता का बेटा हूं’, सोशल मीडिया पर RJD उम्मीदवार ने मांगा चुनाव लड़ने के लिए चंदा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सहरसा ज़िले की महिषी सीट से RJD उम्मीदवार डॉ. गौतम कृष्ण इस बार चर्चा में हैं. उन्होंने साफ किया कि बड़े पूंजीपतियों से मदद नहीं लेंगे और चुनाव केवल जनता के छोटे चंदे पर लड़ेंगे.

By Anshuman Parashar | October 21, 2025 10:06 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार सहरसा ज़िले की महिषी सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार डॉ. गौतम कृष्ण एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं. RJD ने उन पर भरोसा जताते हुए दोबारा टिकट दिया है, लेकिन वह चुनाव प्रचार के लिए बड़ी पूंजीपतियों पर निर्भर नहीं हैं. उन्होंने साफ किया है कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है, इसलिए वे सोशल मीडिया के ज़रिए जनता से सीधी मदद मांग रहे हैं. उन्होंने अपना बैंक खाता विवरण भी साझा किया है, ताकि आम लोग उन्हें छोटी-छोटी राशि का सहयोग कर सकें.

RJD का लगातार दूसरा भरोसा

यह पहली बार नहीं है जब RJD ने गौतम कृष्ण को महिषी से मैदान में उतारा है. 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था. उस चुनाव में उन्होंने बहुत मज़बूत टक्कर दी थी और बहुत कम वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.

चुनाव खर्च के लिए जनता से मांगी मदद

डॉ. गौतम कृष्ण ने अपनी आर्थिक स्थिति को खुलकर स्वीकार किया है. RJD प्रत्याशी ने कहा, ‘मैं एक साधारण और गरीब कार्यकर्ता का बेटा हूँ. मेरी निजी आर्थिक स्थिति चुनावी खर्च उठाने लायक नहीं है.’ उन्होंने स्पष्ट किया कि वह केवल चंदे के पैसे से ही यह चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके लिए वह आम जनता का सहयोग चाहते हैं.

डॉ. गौतम कृष्ण किससे लेंगे चंदा

उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह किसी भी हाल में बड़े पूंजीपतियों या पैसे वाले लोगों से मदद नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई धनी व्यक्ति मुझे चुनाव लड़ाने के लिए बड़ी रक़म देता है, तो मैं हाथ जोड़कर मना कर दूंगा. मुझे ऐसा पैसा बिलकुल नहीं चाहिए, क्योंकि मेरे लिए यह चंदा नहीं, बल्कि घूस कहलाएगा.’ उनका कहना है मुझे तो 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये ही चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे 500 रुपए से ज़्यादा नहीं चाहिए.

Also Read: फूट वाला महागठबंधन बिहार को अस्थिर करेगा, निजी स्वार्थ में उलझे विपक्ष पर गरजे पूर्व सीएम