दरभंगा से शुरू होकर सीतामढ़ी पहुंचेगी आज राहुल गांधी की यात्रा, प्रियंका-तेजस्वी के साथ CM एमके स्टालिन भी रहेंगे मौजूद
Voter Adhikar Yatra: दरभंगा के जीवछ घाट से राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. जो शाम 4 बजे तक मुज़फ्फरपुर पहुंचेगी. प्रियंका गांधी, एमके स्टालिन और तेजस्वी यादव समेत कई बड़े विपक्षी नेता इस यात्रा में साथ है. जिससे महागठबंधन की ताकत और विपक्षी एकजुटता का संदेश साफ तौर पर जनता तक पहुंच रही है.
Voter Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने सियासी माहौल गर्म कर दिया है. यात्रा की शुरुआत बुधवार को दरभंगा के जीवछ घाट से हुई है. जहां भारी भीड़ उमड़ी. राहुल गांधी के साथ इस मौके पर उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मौजूद हैं. खास बात यह रही कि बिहार की सियासत के बड़े चेहरे- आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी कदम से कदम मिला रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भी इस यात्रा में शामिल होने की चर्चा है, जिससे यह साफ झलकता है कि विपक्ष एकजुट होकर वोट चोरी और चुनावी धांधली के मुद्दे को बड़ा एजेंडा बनाना चाहता है.
दरभंगा से मुजफ्फरपुर, फिर सीतामढ़ी
राहुल गांधी ने दरभंगा शहर में करीब 30 किलोमीटर की पदयात्रा की और शाम चार बजे के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचेगे. यहां से वे आगे सीतामढ़ी के लिए रवाना होंगे. राहुल की मौजूदगी और सड़कों पर जुटे समर्थकों की भीड़ ने पूरे इलाके का माहौल चुनावी रंग में रंग दिया. यात्रा के दौरान राहुल-प्रियंका जनता से मिल रहे हैं और लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. उनके साथ विपक्षी नेताओं की मौजूदगी ने साफ संदेश दिया कि यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि पूरे महागठबंधन और विपक्षी एकजुटता की झलक है.
मुजफ्फरपुर में वोटर अधिकार यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिसकी तस्वीर आप देख सकते हैं.
राहुल गांधी ने कहा- बच्चा-बच्चा कह रहा है मोदी वोट चोर है
मधुबनी में यात्रा के दसवें दिन राहुल गांधी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “आप यात्रा में आओ. बच्चा-बच्चा कह रहा है मोदी वोट चोर है. बच्चे मेरे कान में आकर कहते हैं, लेकिन मीडिया को बात समझ नहीं आती.” राहुल के इस बयान ने माहौल में हलचल मचा दी और समर्थकों के बीच जोश भर दिया.
मुजफ्फरपुर की चार विधानसभा सीटों से गुजरेगी यात्रा
यात्रा का अगला पड़ाव मुजफ्फरपुर की चार विधानसभा सीटें होंगी- गायघाट, बोचहां, मीनापुर और औराई. इसके साथ ही नगर विधानसभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा भी इस यात्रा से प्रभावित होगा. दिलचस्प यह है कि नगर विधानसभा कांग्रेस के पास है और यहां से पार्टी विधायक विजेंद्र चौधरी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने का दावा कर रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस यात्रा के जरिए कांग्रेस न केवल मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा उठा रही है, बल्कि बिहार में अपने खोए जनाधार को भी दोबारा मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
Also Read: भाजपा विधायक को सवालों से घेरा, हाजीपुर में लोगों ने RJD नेता को भी लपेटा
