राहुल गांधी के पटना पहुंचते ही CM फेस पर बड़ा ऐलान! CWC बैठक से पहले कांग्रेस ने चढ़ाया सियासी पारा
CWC Meeting In Patna: आज पटना में कांग्रेस की ऐतिहासिक CWC बैठक हो रही है, जिसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं. महागठबंधन में सीएम फेस पर चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान आया है.
CWC Meeting In Patna: आजादी के बाद पहली बार पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है. 24 सितंबर को होने वाली यह बैठक सुबह शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी. राहुल गांधी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. बैठक का आयोजन सदाकत आश्रम में किया गया है, जो कांग्रेस की ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर भी जाना जाता है. मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री चेहरा जीत के बाद तय किया जाएगा.
बड़े नेताओं की मौजूदगी
बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता शामिल हैं. मंगलवार देर शाम ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के CM सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, भूपेश बघेल, जीतू पटवारी और हरीश चौधरी पटना पहुंच चुके थे. इस विशाल नेतृत्व की मौजूदगी इस बैठक को और महत्वपूर्ण बना रही है.
बिहार में रणनीतिक महत्व
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस इस बैठक को बेहद अहम मान रही है. पार्टी का दावा है कि यह बैठक बिहार में सत्ता परिवर्तन की दिशा तय करने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है. साल 2023 में तेलंगाना में CWC की बैठक के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी. इसी तरह कांग्रेस इस बार बिहार में खुद को केंद्र में रखने की कोशिश कर रही है.
कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास
इस बैठक के जरिए कांग्रेस पार्टी न केवल रणनीति पर चर्चा करेगी बल्कि कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भी भरने की कोशिश करेगी. यह दिखाने का प्रयास होगा कि पार्टी चुनावी मोर्चे पर सक्रिय है और बिहार में सत्ता बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है.
बैठक से कांग्रेस को क्या होगा फायदा?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बैठक सिर्फ संगठनात्मक औपचारिकता नहीं है. यह विपक्षी एकता और कांग्रेस की केंद्रीय भूमिका को जनता के सामने पेश करने का एक अवसर भी है. CWC की बैठक और वहां होने वाले निर्णय आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की दिशा तय कर सकते हैं.
Also Read: NDA Seat Sharing: JDU 102 और BJP 101, जानिए चिराग और मांझी की पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं…
