“चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़…” राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का सरकार पर जोरदार प्रहार 

Voter Adhikar Yatra: पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर लोकतंत्र कुचलने का आरोप लगाते हुए नया नारा “वोट चोर गद्दी छोड़” दिया. उन्होंने जनता से लड़ाई में साथ देने की अपील की. तेजस्वी यादव ने इसे ऐतिहासिक आंदोलन बताते हुए कहा कि जनता अब बेइमानों को सत्ता से बेदखल करेगी.

By Nishant Kumar | September 1, 2025 4:02 PM

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पटना में आयोजित जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार से निकला नया नारा “वोट चोर गद्दी छोड़” अब पूरे देश में गूंज रहा है और जनता इसे हाथोंहाथ ले रही है. राहुल गांधी ने व्यंग्य करते हुए कहा, “ये नारा केवल बिहार या भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि चीन और अमेरिका तक पहुंच चुका है. लोग अब भाजपा की नीतियों और जनादेश चोरी करने की राजनीति को समझ चुके हैं.”

जनता से की साथ देने की अपील 

राहुल गांधी ने भाजपा पर लोकतंत्र और जनाधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वोट की चोरी सिर्फ सत्ता पर कब्जा करने का तरीका नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की भी चोरी है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस लड़ाई में खुलकर साथ दें, ताकि देश को ‘वोट चोरों’ से मुक्ति दिलाई जा सके.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अब एक ऐतिहासिक आंदोलन बन चुकी है. “पूरा पटना आज इस यात्रा का साक्षी है. आम आवाम पूरी तरह जाग चुकी है. अब जनता इन बेइमानों को सत्ता से बेदखल करेगी और लोकतंत्र की हत्या करने वालों को करारा जवाब देगी.”

पटना में दिखा बड़ा जनसमूह 

सभा में भारी जनसमूह की मौजूदगी से महागठबंधन के नेताओं का उत्साह भी साफ झलक रहा था. दोनों नेताओं ने कहा कि बिहार से उठी यह आवाज अब पूरे देश की आवाज बन चुकी है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भरोसा जताया कि जनता लोकतंत्र और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाएगी. यह जनसभा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन का हिस्सा थी, जिसमें कांग्रेस और राजद नेताओं ने BJP पर चुनावी धांधली और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप दोहराया.

Also read: पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन, राहुल गांधी बोले- वोट चोरी का मतलब अधिकार और लोकतंत्र की चोरी