Bihar Elections 2025: ‘रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार’, चुनाव को लेकर निरहुआ ने लांच किया कैंपेन सॉन्ग 

Bihar Elections 2025: आजमगढ़ के पूर्व सांसद और भोजपुरी सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने एनडीए के समर्थन में कैंपेन सॉन्ग लांच किया है. निरहुआ ने बिहार में हो रहे विकास के कामों और सूबे के बदलते स्वरूप का श्रेय एनडीए सरकार को दिया है.

By Prashant Tiwari | September 26, 2025 7:04 PM

Bihar Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी के नेता और  भोजपुरी  सिंगर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने बिहार चुनाव को लेकर कैंपेन सॉन्ग लांच किया है. जो रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट रहा है. बिहार में नवंबर के महीने में चुनाव होने वाला है. 

गीत में ट्रक ड्राइवर बने हैं निरहुआ

निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर “रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार” चुनावी गीत रिलीज किया है जिसमें एक्टर ने एनडीए सरकार के कामों का जिक्र किया है और बिहार के बदलते स्वरूप का श्रेय एनडीए सरकार को दिया है. गीत की टैगलाइन है “रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार, नई पीढ़ी का नया है बिहार.” चुनावी गीत में निरहुआ खुद ट्रक ड्राइवर बने हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बीजेपी में हैं निरहुआ

चुनावी गीत को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्टर ने लिखा, “बिहार में युवाओं के सपने हो रहे साकार! रोजगार के नए अवसर और विकास की रफ्तार, एनडीए सरकार के साथ.” बता दें कि निरहुआ एनडीए सरकार का हिस्सा है. साल 2019 में एक्टर आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव से हार गए थे, लेकिन 2022 के उपचुनावों में एक्टर ने आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2024 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से निरहुआ और धर्मेंद्र यादव का मुकाबला हुआ और निरहुआ को हार का मुंह देखना पड़ा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: इंतजार हुआ खत्म, आ गई प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, भभुआ से लल्लू तो मोहनिया से दिवाना को मिला टिकट