‘जो फैसले पटना से होने चाहिए वो दिल्ली में हो रहे हैं’, चुनावी रण में BJP पर खूब बरसीं प्रियंका गांधी

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने BJP और NDA सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो फैसले पटना से होने चाहिए, वे दिल्ली में तय किए जा रहे हैं. बिहार की जनता अब बदलाव के लिए तैयार है और महिलाएं इसकी अगुवाई करेंगी.

By Anshuman Parashar | November 3, 2025 7:20 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सोमवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्णिया और लखीसराय में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. पूर्णिया के सर हरिवल्लभ इंस्टिट्यूशन उच्च विद्यालय मैदान में उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी सरिता पासवान के पक्ष में समर्थन मांगा, तो लखीसराय के केआरके मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार अनीश के पक्ष में वोट की अपील की.

‘बिहार की जनता अब जाग चुकी है’- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार की जनता अब धोखे और झूठे वादों से ऊब चुकी है. वर्षों से जो सरकारें राज्य और केंद्र में बनीं उन्होंने जनता के भरोसे का सम्मान नहीं किया. युवाओं के पास रोजगार नहीं है किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा और शिक्षा-स्वास्थ्य की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि ‘अच्छे दिन’ का सपना दिखाने वालों ने सिर्फ निराशा दी है.

प्रियंका गांधी ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि ‘आज बिहार की सरकार नीतीश कुमार नहीं, बल्कि दिल्ली से नियंत्रित होती है. मुख्यमंत्री का भी सम्मान नहीं रह गया है. NDA सरकार साजिश के तहत 65 लाख लोगों के वोट काटकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.’ उन्होंने कहा कि जब तक जनता अपनी आवाज बुलंद नहीं करेगी, तब तक बदलाव संभव नहीं है.

महिलाओं से किया सशक्तिकरण का वादा

सभा में प्रियंका गांधी ने महिलाओं से अपील की कि वे आगे बढ़कर राजनीति और निर्णय प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा, ‘महिलाओं की भागीदारी से ही असली बदलाव आएगा. अपने बच्चों और परिवार के भविष्य के लिए सही फैसला लेने का वक्त आ गया है.’

महागठबंधन की योजनाओं का ऐलान

लखीसराय में प्रियंका गांधी ने महागठबंधन की भावी योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर ‘माई बहन योजना’ के तहत सभी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए सीधे खाते में भेजे जाएंगे. प्रत्येक प्रखंड में रोजगार सृजन के लिए 10-10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, किसानों को कर्जमुक्त किया जाएगा और सिलेंडर गैस 500 रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि “यह खोखले वादे नहीं, बल्कि कांग्रेस शासित राज्यों में लागू योजनाओं का विस्तार है.”

हर जिले में महिला महाविद्यालय बनाने का किया वादा

प्रियंका गांधी ने यह भी वादा किया कि हर जिले में एक महिला महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी, ताकि बेटियों को अपने जिले से बाहर पढ़ाई के लिए न जाना पड़े.

Also Read: ‘राहुल गांधी को रसोईया होना चाहिए था’, वैशाली में दिखा तेज प्रताप यादव का तेवर