Prabhat Khabar Election Knowledge: इलेक्शन नॉलेज 14 के सही जवाब और विजेता

Prabhat Khabar Election Knowledge Winner List: प्रभात खबर इलेक्शन नॉलेज-14 के सवालों के सही जवाब आ गये हैं. इस सीरीज के सवालों के 25 लोगों ने सही जवाब दिये हैं. सवालों के सही जवाब क्या हैं और किन 25 लोगों ने सही जवाब दिये हैं. यहां देखें. कहां-कहां के लोगों ने इस क्विज में भाग लिया है, उसका भी विवरण आपको यहां मिलेगा.

By Mithilesh Jha | November 3, 2025 4:13 PM

Prabhat Khabar Election Knowledge: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान प्रभात खबर ने इलेक्शन नॉलेज की एक सीरीज शुरू की है. अब तक 13 अंक प्रकाशित हो चुके हैं और उसके विजेताओं की लिस्ट भी जारी की जा रही है. आज हम आपको इलेक्शन नॉलेज-14 के सही जवाब बता रहे हैं और विजेताओं की सूची भी यहां दे रहे हैं.

इलेक्शन नॉलेज अंक 14 के सही जवाब

  • (1) B
  • (2) D
  • (3) A
  • (4) C
  • (5) D

इन 25 लोगों ने दिये हैं सही जवाब

  1. अरशद अयूब भभुआ (कैमूर)
  2. सूरज प्रकाश, नौबतपुर (पटना)
  3. सुबीर कुमार राम धनबाद
  4. मोनू पाठक, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)
  5. राकेश रंजन, बड़की डेलहा (गया जी)
  6. शुभम कुमार, छतरपुर बिहार
  7. आरती सेन, सुमित्रा नगर पटना
  8. रवि कुमार, गयाजी
  9. पंकज तिवारी, कैमूर (भभुआ)
  10. विकास सिंह, अथरी (सीतामढ़ी)
  11. अंशू कुमारी, मधुबनी
  12. नवनीत कुमार, मोतिहारी
  13. अजय आनंद, भागलपुर
  14. अटल बिहारी सिंह, कठौडा (कैमूर)
  15. अजय आनंद, भागलपुर
  16. अखिलेश कुमार पांडेय, दाऊदनगर (औरंगाबाद)
  17. सविता देवी, दानापुर कैंट (पटना)
  18. विकेश कुमार पांडेय, सिसवनिया (गोपालगंज)
  19. अभिषेक तिवारी, सिमरा (पटना)
  20. इरशाद इलाही, सिमरी (दरभंगा)
  21. सुहानी स्वराज, औरंगाबाद
  22. बिपुल कुमार, मीरगंज (गोपालगंज)
  23. पीयूष कुमार आदित्य नाथनगर (भागलपुर)
  24. सलोनी कुमारी, मीरगंज (गोपालगंज)
  25. रितिका कुमारी, मीरगंज (गोपालगंज)

इसे भी पढ़ें

Amit Shah in Sheohar: शिवहर में बोले अमित शाह- सीतामढ़ी-अयोध्या राम-जानकी पथ बनेगा, बिहार में बनायेंगे डिफेंस कॉरिडोर

Bihar Election 2025: सहरसा में गरजे पीएम मोदी- ‘जंगलराज’ में पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी, पढ़ें प्रधानमंत्री के भाषण की खास बातें

Bihar Elections 2025: PM Modi के रोड शो में नीतीश की गैरमौजूदगी पर सियासत गरम,चिराग बोले “रणनीति के तहत बांटी गई जिम्मेदारियां”

Anant Singh Arrest: ‘अनंत सिंह के खिलाफ रची गई साजिश, जल्द होगा पर्दाफाश’, बाहुबली नेता के लिये प्रचार में उतरे ललन सिंह