गयाजी से मिलेगी बिहार को नई रफ्तार! पीएम मोदी देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात, गया-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चौथी बार गयाजी की पावन धरती पर आएंगे. बोधगया से वे करीब 12 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर बिहार को बड़ी सौगात देंगे.

By Abhinandan Pandey | August 21, 2025 7:11 PM

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर गयाजी की पावन भूमि पर पहुंचने वाले हैं. यह उनका गया का चौथा दौरा होगा. बुद्ध की नगरी बोधगया में पीएम मोदी इस बार करीब 12 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और आमजन दोनों में उत्साह का माहौल है.

मोदी और बोधगया का खास रिश्ता

बोधगया से मोदी का रिश्ता नया नहीं है. प्रधानमंत्री बनने के बाद वे पहली बार 5 सितंबर 2015 को महाबोधि मंदिर आए थे और भगवान तथागत को नमन किया था. इसके अलावा गया के गांधी मैदान से वे दो बार चुनावी रैलियां कर चुके हैं. इस तरह गयाजी का यह दौरा उनके लिए चौथी यात्रा होगी, मगर इस बार वे केवल चुनावी रैली नहीं बल्कि विकास की सौगात देने के लिए यहां आएंगे.

उपेक्षा से विकास की ओर

गयाजी का धार्मिक महत्व हमेशा से रहा है, लेकिन लंबे समय तक यह क्षेत्र विकास की उपेक्षा का शिकार रहा. केन्द्र की हृदय योजना से यहां का स्वरूप बदलने लगा. पवित्र फल्गु नदी का तट अब आकर्षक रूप में नजर आता है. सीता कुंड, अक्षयवट पिंडवेदी, वैतरणी सरोवर, ब्रह्म सरोवर, रामकुंड और सिंगरा स्थान जैसे धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण किया गया. 2015 से 2019 के बीच इन योजनाओं पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिससे उपेक्षित पिंडवेदियां भी आज सुसज्जित हो चुकी हैं.

पितृपक्ष मेले से पहले पीएम का दौरा

गया की पहचान पितृपक्ष मेले से भी जुड़ी है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आकर पवित्र फल्गु नदी में तर्पण करते हैं और 54 पिंडवेदियों पर अपने पितरों का पिंडदान करते हैं. हिंदू परंपरा में इस कर्मकांड को अनिवार्य माना गया है. पीएम मोदी का यह दौरा ठीक पितृपक्ष से पहले हो रहा है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गयाजी को पितृपक्ष और विष्णुपद मंदिर से जुड़े कुछ और सौगातें भी मिल सकती हैं.

गयाजी को मिली बड़ी सौगातें

NDA सरकार बनने के बाद गयाजी को कई अहम तोहफे मिल चुके हैं. गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, गया-क्यूल रेल लाइन दोहरीकरण, पटना-टाटा वंदे भारत, देवघर-वाराणसी वंदे भारत और रांची-पटना वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी गयाजी को कई योजनाओं की सौगात मिली.

नई ट्रेनें होंगी शुरू

मोदी के इस दौरे में गयाजी को दो नई ट्रेनों का तोहफा मिलेगा. गया-दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू होगी, जो दिल्ली तक की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी. वहीं बुद्ध सर्किट मेमू फास्ट ट्रेन वैशाली और कोडरमा के बीच चलेगी, जिससे धार्मिक पर्यटन और यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

Also Read: Bihar Election 2025: हसनपुर में तेज प्रताप के बाद RJD नए चेहरे की तलाश में, रेस में इन नेताओं के नाम आगे…