PM Modi Speech On Bihar Election: ‘ये जीत बिहार के जन-जन की’, NDA की रिकॉर्ड जीत पर पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Modi Speech On Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी ने दिल्ली से पहला भाषण दिया. उन्होंने जनता का आभार जताया, विपक्ष पर निशाना साधा और विकास, सुशासन, महिला-युवा MY फार्मूला और लोकतंत्र की जीत पर जोर दिया.

By Pushpanjali | November 14, 2025 8:21 PM

PM Modi Speech On Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से पहला संबोधन किया. अपने भाषण में उन्होंने जनता का धन्यवाद किया और डबल इंजन सरकार की सफलता, विकास एजेंडा, कानून-व्यवस्था, और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के बीच उत्साह की लहर साफ दिखाई दी, वहीं प्रधानमंत्री ने बिहार की सांस्कृतिक छवि का सम्मान करते हुए मिथिला पेंटिंग वाला दुपट्टा पहनकर जीत का जश्न मनाया. ऐसे में ये हैं उनके भाषण की 10 अहम बातें.

  • जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी
    प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता जमानत पर चल रहे लोगों को समर्थन नहीं देगी. बिहार की जनता ने साफ संदेश दिया कि वे सुशासन, स्थिरता और विकास चाहते हैं, न कि अराजकता और भ्रष्टाचार.
  • अटूट विश्वास से हुई प्रचंड जीत
    पीएम मोदी ने NDA की भारी जीत को जनता के अपार समर्थन का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह प्रचंड जीत जनता का अटूट विश्वास है. बिहार के लोगों ने विकास की राजनीति को चुनकर देश को दिशा दिखाई.
  • जंगलराज पर निशाना
    पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज और कट्टा सरकार को लेकर उनकी चेतावनियों का मजाक उड़ाया गया, लेकिन जनता ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब कट्टा सरकार वापस नहीं आएगी.
  • जनता का आभार
    पीएम मोदी ने इसे विकसित और समृद्ध बिहार के पक्ष में मिला जनादेश बताया. उन्होंने रिकॉर्ड मतदान की सराहना की और बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया. NDA को 2010 के बाद सबसे बड़ा जनादेश मिला.
  • MY फार्मूला
    पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दलों ने मुस्लिम–यादव तुष्टिकरण की राजनीति की, लेकिन इस बार जनता ने नया MY फार्मूला अपनाया है, ”महिला और युवा”. बिहार में युवाओं की बड़ी संख्या शामिल है और उनकी आकांक्षाओं ने पुराने फार्मूले को ध्वस्त किया.
  • लोकतंत्र की जीत
    प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ NDA की जीत नहीं, बल्कि लोकतंत्र में जनता के विश्वास की जीत है. उच्च मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग के लिए बड़ी उपलब्धि है.
  • बिहार के पुराने दिनों की याद:
    पीएम मोदी ने बिहार में मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा सुधारों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि पहले माओवादी आतंक और जंगलराज के कारण मतपेटियों की लूट होती थी, लेकिन अब रिकॉर्ड मतदान हुआ.
  • NDA की जीत से आगे बढ़ा बिहार
    प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA इस जीत को सुशासन, विकास और स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ने के जनादेश के रूप में देख रहा है. सरकार बिहार को तेजी से प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: NDA की रिकॉर्ड जीत पर पीएम मोदी का खास अंदाज, मिथिला की छाप के साथ दिल्ली में जश्न