Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में प्रचार के लिए PM मोदी और गृहमंत्री का शेड्यूल जारी, नोट कर लें तारीख
Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी ने अब अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अगले कुछ दिनों में बिहार में कई बड़ी रैलियां करेंगे.
Bihar Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीखों के नजदीक आते ही चुनावी हलचल तेज हो गई हैं. एनडीए और महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. उम्मीदवारों के साथ-साथ बड़े नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार में चुनाव प्रचार का पार्टी ने शेड्यूल जारी कर दिया है.
कर्पूरी ग्राम से चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे PM मोदी
बीजेपी आलाकमान से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर से बिहार में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. इस दिन वह सबसे पहले समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम जाएंगे, जहां भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी का अगला दौरा 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में होगा. इसके बाद वे 2, 3, 6 और 7 नवंबर को भी बिहार के अलग-अलग जिलों में चुनावी रैलियां करेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अमित शाह का कार्यक्रम
चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे. अगले दिन 24 अक्टूबर को वे सीवान और बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 25 अक्टूबर को वे नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में रैलियां करेंगे. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे. बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान होगा पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को. वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: सम्राट, तेजस्वी समेत 14 मंत्रियों की किस्मत इस दिन EVM में होगी कैद, पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग
