बिहार में वोटर बन गई पाकिस्तानी महिला इमराना, SIR में हुआ खुलासा, अब दर्ज होगा केस
बिहार: भीखनपुर टैंक लेन में बिना वैध वीजा सालों से रह रही पाकिस्तानी महिला इमराना खानम वोटर बन गई. जांच में खुलासा हुआ कि इमराना खानम के भारतीय मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भरे गए फॉर्म-6 की कभी विधिवत जांच ही नहीं की गई.
बिहार: भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर टैंक लेन में बिना वैध वीजा सालों से रह रही पाकिस्तानी महिला इमराना खानम वोटर बन गई. इसका खुलास तब हुआ जब मतदाता सूची की गंभीरता से जांच की गई. अब महिला पर आपराधिक मामला दर्ज होने जा रहा है. उसके साथ-साथ मतदाता सूची में उसका नाम दर्ज करने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
बिना जांच के बना मतदाता पहचान पत्र
जांच में खुलासा हुआ कि इमराना खानम के भारतीय मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भरे गए फॉर्म-6 की कभी विधिवत जांच ही नहीं की गई. सिर्फ कागजी प्रक्रिया में टेबल जांच कर ली गई और बिना दस्तावेजी पुष्टि के उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज कर दिया गया. इतना ही नहीं, उसे मतदाता पहचान पत्र भी जारी कर दिया गया.
बीएलओ की जांच में हुआ खुलासा
गृह विशेष विभाग के निर्देश पर जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने 8 मई 2025 को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) फर्जाना खातून को जांच की जिम्मेदारी सौंपी. जांच में पाया गया कि इमराना खानम के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है. जिसके बाद बीएलओ ने मतदाता सूची से उसका नाम हटाने की अनुशंसा कर दी.
किस आधार पर जुड़ा नाम?
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इमराना खानम और उसकी बहन फिरदौसिया का नाम मतदाता सूची में किस आधार पर दर्ज किया गया, यह पूरी तरह अस्पष्ट था. किसी भी वैध दस्तावेज या तथ्य की जांच किए बिना ही दोनों के नाम जोड़ दिए गए. अब इन दोनों के खिलाफ और उनका नाम जोड़ने वाले संबंधित कर्मचारी के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिक्षिका बनकर कर रही थी काम, डाल चुकी है वोट
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इमराना खानम बिना वीजा विस्तार के वर्षों से भागलपुर में न सिर्फ रह रही थी, बल्कि शिक्षक के रूप में कार्यरत भी थी. वह भारतीय मतदाता पहचान पत्र के सहारे कई बार वोट भी डाल चुकी है. इस गंभीर मामले को गृह विशेष विभाग ने गंभीरता से लिया और एसएसपी हृदय कांत ने डीएसपी मुख्यालय-2 मुहम्मद अयूब को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले एक और पार्टी की NDA में एंट्री, मांगी 29 सीटें
