तेजस्वी यादव के बयान पर निशांत कुमार का पलटवार, बोले- 20 साल से नकल ही कर रहे हैं…
Nishant Kumar on Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नकल करने का आरोप लागया. नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने तेजस्वी के बयानों पर पलटवार किया है. आइए बताते हैं निशांत कुमार ने क्या कहा ?
Nishant Kumar on Tejashwi Yadav: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने नकल करने का आरोप लगाया. नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने राज्य में रोजगार और विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है और पहले की तरह इस बार भी रोजगार सृजन को अपनी प्राथमिकता बना रही है.
निशांत कुमार ने क्या कहा ?
निशांत कुमार ने कहा, “हमने पहले 50 लाख रोजगार देने का वादा किया था, अब हमने 1 करोड़ रोजगार देने का निश्चय किया है. इसके लिए सरकार तेजी से योजनाएं बना रही है ताकि युवाओं को अवसर मिले और राज्य आत्मनिर्भर बने.”
तेजस्वी के बयान पर किया पलटवार
निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पिता जी 20 सालों से जो कर रहे हैं, वो नकल ही कर रहे हैं ? 2005 से ही लगे हए हैं. कोई भी सेक्टर देख लीजिए स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, परिवहन, क्या 20 सालों से ये नकल थोड़े ही है.
जातीय जनगणना पर क्या बोले निशांत ?
निशांत कुमार ने बताया कि बिहार में जातीय जनगणना कराकर सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. उनके मुताबिक, यह जनगणना सामाजिक और आर्थिक न्याय की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है, जिससे राज्य की नीतियां और योजनाएं अधिक पारदर्शी और लाभकारी साबित होंगी. उन्होंने कहा कि जातीय आधार पर मिली जानकारी से सरकार को हर वर्ग के उत्थान के लिए ठोस रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.
सरकार की योजनाओं का किया जिक्र
इसके साथ ही उन्होंने सरकार की उन योजनाओं का भी जिक्र किया जिनसे सीधे तौर पर आम जनता को राहत मिली है. निशांत कुमार ने कहा कि पेंशन की राशि में बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे लाखों वृद्धजन, विधवाएं और दिव्यांगजन लाभान्वित हो रहे हैं. वहीं बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत दी गई है. उन्होंने कहा कि अब राज्य में 125 यूनिट तक की बिजली मुफ्त दी जा रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक सहारा मिल रहा है.
युवा आयोग पर बोले निशांत
युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने युवा आयोग का गठन किया है. इस आयोग के जरिए युवाओं की समस्याओं और सुझावों को सीधे सरकार तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. निशांत कुमार ने कहा कि इससे युवाओं को नीति निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का अवसर मिलेगा.
सफाई कर्मचारियों के आयोग का भी किया जिक्र
उन्होंने सफाई कर्मचारियों के लिए बनाए गए आयोग का भी जिक्र किया और कहा कि इस वर्ग की लंबे समय से अनदेखी की जाती रही थी. अब आयोग के गठन से सफाईकर्मियों की स्थिति और अधिकारों में सुधार लाने की दिशा में ठोस पहल की गई है.
Also read: बिहार के इस खिलाड़ी ने बताई टेस्ट क्रिकेट की इनसाइड स्टोरी, बोले- आखिरी दिन तक यह नहीं पता…
निशांत ने किया बड़ा दावा
निशांत कुमार ने दावा किया कि बिहार सरकार की इन योजनाओं और नीतियों से राज्य के हर वर्ग को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल घोषणाएं करना नहीं, बल्कि उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करना है. उनके अनुसार, आने वाले समय में बिहार रोजगार, शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा.
