Bihar Election 2025: LJP (R) की संभावित सीटों की लिस्ट सामने, एनडीए में चिराग पासवान की बढ़ी ताकत

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीट बंटवारे के बाद अब चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के संभावित सीटों की सूची सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, लोजपा(आर) को जिन 29 सीटों पर मौका मिला है. उनमें लालगंज, गायघाट, दानापुर, अरवल, गया, फतुहा, राजगीर, सिमरी बख्तियारपुर और सुगौली जैसी अहम सीटें शामिल हैं.

By Abhinandan Pandey | October 12, 2025 8:36 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में आखिरकार सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है. रविवार शाम हुई लंबी बैठक के बाद भाजपा और जेडीयू ने बराबर-बराबर यानी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को 29 सीटें दी गई हैं. इसके अलावा जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिली हैं.

इन संभावित सीटों पर उम्मीदवार उतार सकते हैं चिराग

सूत्रों के मुताबिक, लोजपा (आर) को जिन प्रमुख सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मौका मिला है, उनमें लालगंज, गायघाट, दानापुर, ब्रह्मपुर, अरवल, रोसड़ा, बखरी, साहेबपुर कमाल, राजा पाकड़, हायघाट, एकमा, मढ़ौरा, अगिआंव, ओबरा, गया, हिसुआ, फतुहा, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलरामपुर, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूमपुर, कसबा, सुगौली और मोरवा जैसी सीटें शामिल हैं.

40 सीटों की मांग पर अड़े थे मोदी के हनुमान

यह बंटवारा पिछले कई दिनों से पटना और दिल्ली के गलियारों में चल रही सियासी माथापच्ची का नतीजा है. दरअसल, चिराग पासवान शुरुआत में अपनी पार्टी के लिए 40 सीटों की मांग पर अड़े हुए थे. कई दौर की बातचीत के बाद भाजपा नेतृत्व को 29 सीटें देने पर राजी होना पड़ा. माना जा रहा है कि यह फैसला भाजपा और जेडीयू दोनों के हिस्से से तीन-तीन सीटें घटाकर किया गया है.

पिछले चुनाव में जेडीयू को पहुंचाया था नुकसान

पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने अकेले मैदान में उतरकर जेडीयू को कई सीटों पर नुकसान पहुंचाया था. इस बार भाजपा किसी भी कीमत पर उन्हें अपने साथ बनाए रखना चाहती थी. सूत्र बताते हैं कि पहले चिराग को 26 सीटों का ऑफर मिला था, साथ में राज्यसभा और एमएलसी सीट का वादा भी किया गया, लेकिन चिराग अपनी 30 सीटों की मांग से टस से मस नहीं हुए. अंततः भाजपा नेतृत्व को झुकना पड़ा.

किंगमेकर के रोल में नजर आएंगे चिराग पासवान

इस बंटवारे के बाद एनडीए का समीकरण अब पूरी तरह साफ हो गया है. भाजपा और जेडीयू बराबर ताकत के साथ मैदान में हैं, लेकिन केंद्र में सबसे मजबूत स्थिति में चिराग पासवान हैं. एनडीए की इस नई साझेदारी में वे न सिर्फ संतुलन साधने वाले चेहरे के रूप में उभरे हैं, बल्कि उनकी ताकत बढ़ती दिख रही है.

Also Read: बिहार चुनाव 2025: RJD की इन 44 सीटों पर संभावित प्रत्याशी तय, तेजस्वी की रणनीति से गठबंधन में हलचल तेज