वोटिंग से ठीक पहले मुकेश सहनी को लगा बड़ा झटका, VIP के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने थामा BJP का दामन
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के कई अहम नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है जब मुकेश सहनी महागठबंधन के उप-मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में सक्रिय प्रचार में जुटे हैं.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को एक बड़ा झटका लगा है, जब पार्टी के कई वरिष्ठ और ज़मीनी स्तर के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी महागठबंधन के उप-मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
VIP के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी
शनिवार को हुए इस महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में VIP के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत साहनी और मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष महावीर सहनी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने औपचारिक रूप से उन्हें पार्टी में शामिल किया और उनका स्वागत किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता भी मौजूद रहे.
RJD समेत अन्य दलों के नेताओं का भी BJP में एंट्री
केवल VIP ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. शामिल होने वाले प्रमुख चेहरों में कुंवर वाहिनी अध्यक्ष और राजद नेता जितेंद्र स्वामी, प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह, सीवान व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रजनीकांत जायसवाल, कॉलेज प्राचार्य अभिनव प्रियदर्शी, और राजद नेता कक्कू स्वर्णकार प्रमुख थे.
इसके अलावा, VIP के कुढ़नी प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार और युवा प्रखंड अध्यक्ष गरीबन सहनी भी भाजपा में शामिल हुए. वाल्मीकि समाज सफाई संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने भी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ BJP के प्रति अपनी निष्ठा ज़ाहिर की.
महागठबंधन के लिए चिंता का विषय
मुकेश सहनी की पार्टी के लिए यह घटनाक्रम विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक गंभीर क्षति मानी जा रही है. VIP इस चुनाव में 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है, और मुकेश सहनी को तेजस्वी यादव के साथ उप-मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी घोषित किया गया है. पार्टी के प्रमुख नेताओं का इस तरह पाला बदलना, चुनाव के निर्णायक दौर में वीआईपी के जनाधार और संगठनात्मक मज़बूती पर सवाल उठाता है. यह पहली बार नहीं है जब सहनी की पार्टी के नेताओं ने उनका साथ छोड़ा है, अतीत में भी कई VIP नेता BJP में शामिल हो चुके हैं.
