ऐसा हो सकता है महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला, पिछले बार से कम सीटों पर लड़ेगी राजद और कांग्रेस कांग्रेस, फायदे में VIP
Mahagathbandhan Seat Sharing Formula: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय हो गया है. महागठबंधन में इस बार दो नए दलों की एंट्री हुई है. इस वजह से राजद और कांग्रेस पिछली बार से कम सीटों को मैदान में उतरेगी.
Mahagathbandhan Seat Sharing Formula: बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा 6 अक्टूबर को हुई. इसके बाद से एनडीए और महागठबंधन में शामिल दलों में सीट शेयरिंग को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय हो गया है. इसका ऐलान 10 अक्टूबर को हो सकता है.
कांग्रेस और VIP के कारण अटका था मामला
महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर राजद, कांग्रेस, VIP, वामदल और रालोजपा के बीच कई दौर की बैठक चली. VIP चीफ मुकेश सहनी 60 सीट और डिप्टी सीएम पद की मांग कर रहे थे. कांग्रेस भी 70 सीटों की मांग पर अड़ी थी.
वामदल का स्ट्राइक रेट बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस से बढ़िया रहा था इस वजह से इसमें शामिल दल भी ज्यादा हिस्सेदारी चाह रहे थे. इसके अलावा पशुपति पारस की एंट्री की वजह से भी बड़ी पार्टियों को कुछ सीटों का समझौता करना पड़ा है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या हो सकता है फार्मूला
सूत्रों की मानें तो इस बार राजद पिछली बार से कम सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. राजद के 118 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में दिख सकते हैं. कांग्रेस पार्टी 55 सीट, VIP 35 सीट, वामदल 30 सीट और पशुपति पारस की पार्टी 5 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है.
सीट शेयरिंग का ऐलान महागठबंधन में शामिल दल एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे. मुकेश सहनी ने इस बारे में कहा था कि जब हम सीट बंटवारे का ऐलान करेंगे उसी समय सीएम और डिप्टी सीएम के फेस का भी ऐलान करेंगे. इस दौरान मुकेश सहनी ने खुद को डिप्टी सीएम का फेस बताया था. पिछले 3 महीने वो खुद को 27 बार डिप्टी सीएम का दावेदार बता चुके हैं.
मुकेश सहनी के ऐलान के बाद कांग्रेस और CPI ने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम के फेस का ऐलान नहीं होगा. सिर्फ कौन पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी इतना ही बताया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में 21 एजेंसियों की होगी तैनाती, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
