महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, दो दिनों में होगा ऐलान
Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. रविवार को हुई बैठक में सभी सहयोगी दलों ने अंतिम रूप दे दिया है. दो दिनों के भीतर औपचारिक घोषणा होगी.
Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को हुई महागठबंधन की बैठक में सीट बंटवारे को लेकर सभी सहयोगी दलों के बीच सहमति बन गई है. हालांकि औपचारिक घोषणा के लिए 48 घंटे का इंतजार करना होगा.
कांग्रेस MLA ने क्या संकेत दिया
महागठबंधन की बैठक से बाहर निकलते हुए कांग्रेस विधायक अजय कुमार ने बताया, “सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बन चुकी है. सभी दलों के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई है और दो दिनों के अंदर सीटों का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा.” अजय कुमार ने यह भी कहा कि महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगा और भाजपा-जेडीयू गठबंधन को करारा जवाब देगा.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक आलोक मेहता ने भी बैठक के बाद कहा, “महागठबंधन के सभी दलों के बीच सभी मुद्दों पर बातचीत हो गई है. सीट बंटवारे से लेकर चुनावी रणनीति तक, हर विषय पर सहमति बन चुकी है. जनता को दो दिनों के अंदर पूरी जानकारी दे दी जाएगी.”
सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने भी कहा, “सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है. हम सभी दलों के बीच संतुलन बनाकर फैसला लिया गया है. दो दिनों के भीतर पूरी जानकारी प्रेस के माध्यम से साझा की जाएगी.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सभी ने दिखाई एकजुटता
बैठक में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे. सभी ने एकसुर में कहा कि गठबंधन की एकता ही भाजपा के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है. बैठक में यह भी तय किया गया कि घोषणा के साथ-साथ साझा अभियान की रूपरेखा भी साझा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Patna Metro: भूतनाथ से ISBT तक दौड़ेगी मेट्रो, हर 20 मिनट पर मिलेगी ट्रेन, उद्घाटन से पहले जानिए 5 बड़ी बातें
इसे भी पढ़ें: बिहार के 300000 से ज्यादा शिक्षकों के वेतन में होगी बढ़ोतरी, सीएम नीतीश ने दिया बड़ा तोहफा
इसे भी पढ़ें: पवन सिंह के घर पहुंची ज्योति सिंह, पुलिस ले गई थाने, बोली- पति के घर आना गुनाह कैसे
इसे भी पढ़ें: बिहार के 3 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, IMD का 32 जिलों में बारिश का अलर्ट
