Bihar Election 2025: पटना में NDA का शक्ति प्रदर्शन, JDU प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कौन होगा बिहार का अगला CM
Bihar Election 2025: पटना में रविवार को NDA ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर निशाना साधा और 2025 में पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटने का दावा किया. जदयू, भाजपा और लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्षों ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन एनडीए की मजबूती और जनता के भरोसे का प्रमाण है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने रविवार को पटना में शक्ति प्रदर्शन किया. जदयू, भाजपा और लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्षों ने एकजुट होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विपक्ष को करारा जवाब दिया. मंच पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी मौजूद रहे.
कार्यकर्ता सम्मेलन बने चुनावी अभियान की रीढ़
उमेश कुशवाहा ने बताया कि एनडीए का साझा कार्यक्रम पूरे राज्य में जोर-शोर से चल रहा है. अब तक तीन चरणों में 100 से अधिक विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं. चौथे चरण के बाद 18 से 23 सितंबर तक पांचवां चरण चलेगा. उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं की चट्टानी एकजुटता ही विपक्ष की सबसे बड़ी परेशानी है. 2025 में एनडीए पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.”
महिलाओं का बढ़ा भरोसा- भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलनों में इस बार महिलाओं की भागीदारी अभूतपूर्व रही. उन्होंने दावा किया कि “पुरुषों से ज्यादा महिलाएं आगे आ रही हैं, जो साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों ने महिलाओं के जीवन में भरोसा और आस्था जगाई है.”
जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की दुर्दशा की बात करने वाले नेता यह भूल जाते हैं कि लंबे समय तक सत्ता में रहकर उन्होंने क्या किया. उन्होंने तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि “उनके पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है, इसलिए सिर्फ बयानबाजी तक सीमित हैं.”
एनडीए का दमखम- लोजपा (रामविलास)
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन एनडीए की ताकत को दिखा रहे हैं. महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति को उन्होंने सरकार के प्रति जनता के विश्वास का प्रमाण बताया. उन्होंने कहा, “हम सब मिलकर एनडीए को मजबूत कर रहे हैं और आने वाले चरणों में यह अभियान और व्यापक होगा.”
विपक्ष पर हमला, जीत का विश्वास
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एनडीए ने साफ संदेश दिया कि गठबंधन न केवल एकजुट है बल्कि हर वर्ग तक पहुंचने के लिए व्यापक रणनीति बना चुका है. वहीं विपक्षी खेमे पर हमला बोलते हुए एनडीए नेताओं ने दावा किया कि जनता उनके काम पर भरोसा कर रही है और 2025 में बिहार फिर एनडीए के हाथों में होगा.
