Rahul Gandhi की यात्रा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी, BJP नेता ने पटना के थाने में दिया आवेदन

Bihar Politics: दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता पर अपशब्द कहे जाने को लेकर विवाद गहरा गया है. बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पटना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया और कांग्रेस-राजद पर लोकतंत्र के अपमान का आरोप लगाया है.

By Abhinandan Pandey | August 28, 2025 5:53 PM

Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा अब सियासी घमासान का केंद्र बन गई है. दरभंगा में हुई सभा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के लिए अपशब्द कहे जाने का मामला तूल पकड़ चुका है. इस पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताते हुए पटना के गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बीजेपी का हमला

बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा में कांग्रेस नेताओं के मंच से पीएम मोदी और उनकी माता को लेकर जिस तरह की गाली-गलौज की गई, वह असहनीय और असम्मानजनक है.

विजय सिन्हा का तीखा बयान

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “यह वही लोग हैं जिन्हें ना तो संस्कार है और ना ही भारत की संस्कृति का ज्ञान. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में अराजकता फैलाना चाहते हैं. यह सोने की चम्मच लेकर पैदा हुआ और अनुकंपा की राजनीति करने वाला खानदान है. वोट की डकैती करने वाले ये लोग अब लोकतंत्र के डाकू बन गए हैं. चोर शोर मचा रहा है.”

सम्राट चौधरी ने बताया लोकतंत्र का अपमान

बिहार के एक अन्य उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करना बेहद शर्मनाक है. “यह भाषा समाज में द्वेष पैदा करने वाली है. कांग्रेस और राजद का यही चरित्र रहा है. वे लोकतंत्र को राजतंत्र समझते हैं, लेकिन जनता समय आने पर इसका जवाब जरूर देगी.”

मामला कानूनी मोड़ पर

बीजेपी ने इस मुद्दे को केवल राजनीतिक नहीं बल्कि कानूनी लड़ाई में भी बदल दिया है. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस घटना पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. वहीं, कांग्रेस और राजद की ओर से इस मामले पर अब तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Also Read: गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, बोले- पूरा खानदान चोर, स्टालिन को बुलाने पर भी साधा निशाना…