“मैं दलित इसलिए लालू ने मुझे CM पद से हटाया”, पूर्व मुख्यमंत्री ने तेजस्वी को कहे अपशब्द
बिहार: गयाजी के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव को दलित विरोधी बताया है. उन्होंने दावा कि उनके दलित होने की वजह से राजद प्रमुख ने उन्हें सीएम की कुर्सी पर ज्यादा दिन तक नहीं रहने दिया. इसके साथ ही मांझी ने तेजस्वी के लिए भी अपशब्द का इस्तेमाल किया.
बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में मोदी कैबिनेट में मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को दलितों का विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि मैं दलित समुदाय से आता हूं और जब नीतीश कुमार ने मुझे बिहार का सीएम बनाया तो यह बात लालू यादव को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाया था.
मांझी ने तेजस्वी को बताया “पागल”
पत्रकारों ने जब केंद्रीय मंत्री से पूछा कि तेजस्वी ने NDA पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. इस पर मांझी ने तेजस्वी को ‘पागल’ बताया. उन्होंने कहा कि, ‘तेजस्वी यादव पागल हो गए हैं. उनके पिताजी ( लालू यादव ) ने ही मुझे दलित समझकर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया था.’ मांझी ने लालू यादव के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव पहले कहते थे- ‘चूहा पकड़ने वाले, मेंढक खाने वालों, बकरी चराने वाले पढ़ना-लिखना सीखो.’ उन्होंने सवाल किया कि लालू यादव ने अपने मंत्रिमंडल में क्या किया? उन्होंने केवल चरवाहा विद्यालय खोला और लाठी में तेल पिलाया, लाठी भांजवाया. जीतन राम मांझी ने उस घटना को याद दिलाया जब लालू प्रसाद यादव, जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए 35 विधायकों के साथ राज्यपाल के पास गए थे. मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव इन बातों को भूल जाते हैं क्योंकि उनका दिमाग फिर गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
25 सीटों पर ठोका दांवा
विपक्ष पर निशाना साधने के साथ ही एक बार फिर से जीतन राम मांझी ने चुनाव में अपनी पार्टी के लिए 20 से 25 सीट की मांग की. उन्होंने कहा कि वह चुनाव में पूरू मजबूती के साथ NDA के साथ हैं. लेकिन गठबंधन की बड़ी पार्टियों को हमारा ख्याल रखना होगा. उन्होंने कहा कि हमने NDA के बड़े नेताओं से मिलकर अपनी पार्टी के लिए 25 सीटें मांगी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: गृहमंत्री अमित शाह से मिले पवन सिंह, शाहाबाद को जीतने के लिए BJP ने बनाई खास रणनीति
