Bihar Election 2025: बेतिया में बीयर के साथ पकड़े गए BJP के पूर्व विधायक, पुलिस ने भेजा जेल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के समर्थन में चुनाव में काम और प्रचार करने आए बीजेपी के पूर्व विधायक को पुलिस ने बीयर के साथ पकड़ लिया. मामला सत्ताधारी दल से जुड़े होने के बाद भी पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prashant Tiwari | October 25, 2025 4:07 PM

Bihar Election 2025, बेतिया, गणेश वर्मा: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के समर्थन में काम करने आए उत्तर प्रदेश के पूर्व बीजेपी विधायक धनंजय कन्नौजिया को बिहार पुलिस ने बीयर के साथ गिरफ्तार किया है. चुनाव और त्योहार को ध्यान में रखकर प्रशासन इन दिनों गाड़ियों की सघन तलाशी कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व विधायक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. 

गाड़ी से बरामद हुए बीयर के तीन कैन 

जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बांध (बरियारपुर जांच चौकी) पर दंडाधिकारी विकास कुमार की उपस्थिति में सघन वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही काले रंग की कार (संख्या–यूपी60बीएफ7153) को पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने रोका. तलाशी के क्रम में कार की डिक्की से बडवाईजर बियर (500 मिलीलीटर) के तीन कैन बरामद किए गए. पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिलीप सिंह, पिता शिव सहाय सिंह, निवासी राजपुर, पलिया, बलिया (उत्तर प्रदेश) बताया. वहीं, साथ बैठे व्यक्ति की पहचान धनंजय कन्नौजिया, पिता संजय प्रसाद कन्नौजिया, निवासी जमुआ, बलिया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने विधायक को भेजा जेल 

जब यह पता चला कि धनंजय कन्नौजिया बलिया जिले के बेल्थरा रोड से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक हैं, तो जांच स्थल पर मौजूद अधिकारियों में भी खलबली मच गई. बरामद शराब के संबंध में दोनों ने कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया और न ही संतोषजनक जवाब दिया. जांच दल ने पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग कर वाहन, शराब और दोनों आरोपियों को थाना नौतन पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद नौतन थाना मामला संख्या–519/25 दर्ज कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: मंच पर CM नीतीश के पैर छूकर चिराग ने पिघलाई रिश्‍तों पर जमी बर्फ, ‘मुस्‍कान’ से सधेंगे नए समीकरण?