बिहार विधानसभा चुनाव: 90 हजार बूथों पर तैनात होंगे 5.5 लाख मतदानकर्मी, मिलेंगी ये नई जिम्मेदारियां

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार राज्य में 90 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिन पर करीब 5.5 लाख मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी.

By Abhinandan Pandey | September 3, 2025 5:13 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में निर्वाचन विभाग ने कमर कस ली है. राज्य में इस बार लगभग 5.5 लाख मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी. ये कर्मी 90 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका निभाएंगे. जिलों में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर कार्मिकों की सूची तैयार करने का काम चल रहा है, जिसे सितंबर के अंत तक अंतिम रूप देने की योजना है.

तीन चरणों में प्रशिक्षण

चुनाव की घोषणा के साथ ही मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा. सूत्रों के अनुसार सभी कर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें ईवीएम और वीवीपैट मशीन के संचालन के अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े पत्रों और अभिलेखों का संधारण भी शामिल होगा. ट्रेनिंग देने वाले मास्टर ट्रेनरों को राज्य मुख्यालय पर प्रशिक्षित किया जाएगा.

हर केंद्र पर चार मतदानकर्मी

निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी और तीन मतदान अधिकारी तैनात होंगे. इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी. पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ गई है. 2020 में जहां लगभग 78 हजार मतदान केंद्र बने थे, वहीं इस बार प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता निर्धारित करने के नियम के चलते केंद्रों की संख्या लगभग 90,712 तक पहुंचने का अनुमान है.

कर्मियों की सूची और तैनाती

राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार के कर्मियों को भी मतदान कार्य में शामिल किया जाएगा. जिलों से सभी विभागों और इकाइयों के प्रमुखों से कर्मचारियों की सूची मांगी गई है. इन सूचियों को कंप्यूटर डाटाबेस में दर्ज कर रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया के आधार पर मतदान केंद्रों पर उनकी तैनाती होगी.

सुरक्षा व्यवस्था

मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुरक्षित बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों और बिहार पुलिस की तैनाती की जाएगी. बिहार पुलिस मुख्यालय ने आवश्यक बल की मांग का आकलन कर गृह मंत्रालय को अनुशंसा भेज दी है. चुनाव आयोग का मानना है कि इस बार मतदाता संख्या और केंद्रों की वृद्धि के साथ-साथ कर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती से चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा.

Also Read: 10 हजार रुपये वाली महिला रोजगार योजना के लिए कैसे करें आवेदन? जानें पूरी प्रक्रिया