Bihar Election 2025: “सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में लठमार हो गई”, मुंगेर में बोले गृहमंत्री अमित शाह
Bihar Election 2025: मुंगेर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर जिस तरह से महागठबंधन में लठमार हुई है, उससे यह साबित हो गया कि महागठबंधन के नेताओं के पास न न नेता है, न नीयत है और न नेतृत्व है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. पक्ष-विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी कड़ी में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के दो जिलों में जनसभा की. इस दौरान वह विपक्ष खासकर राष्ट्रीय जनता दल पर काफी हमलावर रहें. मुंगेर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जहां एनडीए पांच पांडव की तरह एकजुट है. वहीं, विपक्ष में सीट शेयरिंग को लेकर लठमार हो गई.
विपक्ष के पास न नेता है, न नीयत: गृहमंत्री
मुंगेर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने दावा किया कि महागठबंधन के नेताओं के पास न न नेता है, न नीयत है और न नेतृत्व है. उन्होंने उपस्थित लोगों को सचेत करते हुए कहा कि बिहार चुनाव यह निर्णय करने वाला है कि फिर से बिहार में जंगलराज आएगा या एनडीए के नेतृत्व में फिर से विकास का राज आएगा.
कानून के राज को बिगाड़ने के लिए राजद सत्ता में आना चाहती है: अमित शाह
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बिहार में आज शिक्षा का बजट 18 गुना बढ़ा है, जबकि शिक्षकों की संख्या दो लाख से बढ़कर छह लाख हो गई है, और इंजीनियरिंग की सीटें 36 गुना बढ़ी हैं. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों में भी वृद्धि हुई है. बिहार में कानून के राज को बिगाड़ने के लिए राजद आई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लालू यादव को बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता: शाह
इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर राजद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए को जहां बिहार के लोगों की चिंता है, वहीं लालू यादव को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है. इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भी चर्चा की.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बेटी के लिए वोट मांगते हुए रोने लगीं बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी, पति का नाम सुन नहीं रोक पाईं आंसू
