Samastipur News: बेटी की डोली से पहले उठ गई पिता की अर्थी, 10 दिन तक लड़ी जिंदगी की जंग

Samastipur News: बेटी को डोली में बिठाकर विदा करने से पहले समस्तीपुर के राज कुमार सहनी इस दुनिया को अलविदा कह गए. पिछले 30 अक्टूबर को सड़क हादसे में घायल होने के 10 दिन बाद उनकी मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | November 12, 2025 7:29 PM

Samastipur News: मोरवा : मन में तमन्ना थी कि बेटी को उपहार में बाइक देकर खुशी-खुशी विदा करने की. शादी में आने वाले लोगों की स्वागत करने की. लेकिन यह तमन्ना दिल में धरी की धरी रह गई. राज कुमार सहनी दस दिन पहले ही प्रदेश से कमाकर अपने बिटिया की शादी करने के लिए घर आए थे. छठ का पर्व मनाने के बाद परिवार बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था.

30 अक्टूबर को हुए थे घायल 

इसी क्रम में 30 अक्टूबर को वह नई बाइक खरीदने गए था. नई बाइक से वह अपने घर खुशी-खुशी लौट रहे थे तभी इंद्रावड़ा बांध पर अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दस दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

घर में मचा कोहराम

बताया जाता है कि 4 दिसंबर को इंद्रवारा पंचायत के वार्ड 13 निवासी बैजनाथ सहनी के बेटे राज कुमार साहनी के घर पर उसकी बेटी की शहनाई बजने वाली थी. तिलक की सारी व्यवस्था हो चुकी थी. परिवार की हालत ठीक नहीं होने की वजह से उन्होंने कई लोगों से पैसे उधार  लिए थे. बेटी की शादी धूमधाम करने के लिए तैयारी कर रहा था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. शव का पोस्टमार्टम कराकर घर लाया गया तो परिवार में कोहरा मच गया. मृत पिता से लिपटकर बिटिया रो रही थी. उसे क्या मालूम था कि जो पिता उसका कन्यादान करने वाले थे उनकी अर्थी उसके सामने उठेगी.

इसे भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : काराकाट में सियासी बवाल! निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह समेत पूरे परिवार पर FIR