Bihar Election 2025: EVM पर होगा उम्मीदवारों का कलर फोटो, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग का ऐलान

Bihar Election 2025: अब से हर चुनाव में जिन EVM मशीनों से वोट डाला जाएगा उन पर उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिह्न के साथ-साथ उनकी रंगीन फोटो भी लगाई जाएंगी. इसकी शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से की जाएगी. इससे पहले फोटो ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करते थे.

By Prashant Tiwari | September 17, 2025 6:00 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिह्न के साथ-साथ उनकी रंगीन फोटो भी लगाई जाएंगी. इसकी शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से की जाएगी. इससे पहले फोटो ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करते थे.

हमनाम उम्मीदवारों से होने वाली परेशानी का समाधान

आयोग ने बताया कि अक्सर चुनावों में एक ही नाम वाले कई उम्मीदवार मैदान में होते हैं, जिससे मतदाताओं को भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ता है. कई बार लोग गलती से किसी दूसरे हमनाम उम्मीदवार को वोट दे बैठते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए अब ईवीएम बैलेट पेपर पर उम्मीदवार की रंगीन फोटो लगाई जाएगी, ताकि मतदाता नाम, चुनाव चिह्न और चेहरे के आधार पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार की सही पहचान कर सकें.

ईवीएम पर होंगे ये बड़े बदलाव:

  • ईवीएम बैलेट पेपर पर कलर फोटो छपी होगी, जिसमें उम्मीदवार का चेहरा तीन-चौथाई फोटो स्पेस में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा.
  • सभी उम्मीदवारों और NOTA (नोटा) के क्रमांक को गहरे और मोटे अक्षरों में 30 साइज के फॉन्ट में छापा जाएगा.
  • उम्मीदवारों के नाम और नोटा को एक ही फॉन्ट और साइज में प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे पढ़ने में आसानी हो.
  • ईवीएम बैलेट पेपर के लिए अब 70 GSM वाले गुलाबी रंग के विशेष पेपर का उपयोग होगा.


क्या होती है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन?

EVM एक ऐसी मशीन है जिससे चुनाव में वोट डाले जाते हैं. इसमें मतदाता को एक बटन दबाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देना होता है, और ये वोट सीधे मशीन में रिकॉर्ड हो जाता है. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पूरे भारत में सभी सीटों पर EVM का प्रयोग हुआ. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार चुनाव से शुरुआत, बाकी राज्यों में भी होगा लागू

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि ये सभी बदलाव सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में लागू होंगे और इसके बाद देश के सभी चुनावों में यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी. बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं.  वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) किया जा चुका है और 30 सितंबर को इसकी अंतिम सूची प्रकाशित होने वाली है. इसके बाद कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: शाम 7 बजे नहीं इस वक्त पटना पहुंचेंगे अमित शाह, कल रोहतास-बेगूसराय में करेंगे मैराथन बैठक