सम्राट, तेजस्वी समेत 14 मंत्रियों की किस्मत इस दिन EVM में होगी कैद, पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ ही नीतीश कैबिनेट के 14 मंत्रियों की किस्मत EVM में कैद होगी. इन मंत्रियों में सबसे ज्यादा बीजेपी के कोटे से हैं.

By Prashant Tiwari | October 22, 2025 8:01 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग का दिन अब करीब आ रहा है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेता अपने-अपने विधानसभा चुनाव में जोर शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 1,324 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. पहले चरण में ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, समेत बिहार सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत कैद हो जाएगी.

सम्राट, विजय समेत 14 मंत्री मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ही नीतीश कैबिनेट के आधे मंत्री चुनावी मैदान में होंगे. इनमें  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 11 और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 5 मंत्री शामिल हैं. इन नेताओं में  दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा, राजस्व मंत्री संजय सरावगी, मंत्री रत्नेश सदा, पंचायती राज मंत्री, केदार प्रसाद गुप्ता, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और समाज कल्याण मंत्री  मदन सहनी चुनावी अखाड़े में हैं. 

तेजस्वी समेत इन दिग्गजों की भी किस्मत होगी कैद 

पहले चरण में सिर्फ सरकार के मंत्री ही नहीं बल्कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बाहुबली अनंत सिंह, सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी, मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला, मैथिली ठाकुर और राम कृपाल यादव भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की किस्मत भी पहले चरण में EVM में कैद होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

14 नवंबर को होगी मतगणना

06 नवंबर को पहले चरण की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण की 122 सीटों पर मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी. इस बार भी मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच ही है. हालांकि, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी काफी चर्चा में है. जन सुराज के आने मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘झूठा निकला राहुल गांधी का वादा’, टिकट नहीं मिला तो छलका दशरथ मांझी के बेटे का दर्द