बेऊर जेल से निकली सियासी गूंज, मनेर विधानसभा से डिकेश सिंह ने किया नामांकन
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मनेर सीट इस बार चर्चा का केंद्र बन गई है. बेऊर जेल में बंद विकास कुमार उर्फ डिकेश सिंह ने पुलिस सुरक्षा में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर सियासी हलचल बढ़ा दी है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मनेर विधानसभा सीट इस बार चर्चा का केंद्र बन गई है. दवा कारोबारी हत्याकांड में बेऊर जेल में बंद विकास कुमार उर्फ डिकेश सिंह का पुलिस सुरक्षा में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. जेल से सीधे नामांकन करने की इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है.
समर्थकों की भीड़ के साथ किया नामांकन
विकास कुमार उर्फ डिकेश सिंह नामांकन के लिए दानापुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, तो माहौल राजनीतिक रैली में बदल गया. हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया. भीड़ बढ़ने पर प्रशासन को अतिरिक्त पुलिस बल लगाना पड़ा. नामांकन के दौरान डिकेश सिंह ने कहा कि उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने साफ कहा कि जेल में रहते हुए भी वे जनता की आवाज उठाते रहेंगे और चुनावी मैदान से पीछे नहीं हटेंगे.
अब मुकाबला हुआ और भी दिलचस्प
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि डिकेश सिंह की दावेदारी से मनेर सीट पर मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है. प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के बीच अब जेल से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी भी एक चुनौती बन गए हैं. अब सबकी नजर इस बात पर है कि जनता इस अनोखे प्रत्याशी को कितना समर्थन देती है.
Also Read: विधानसभा चुनाव में BJP ने उतारी मंत्रियों की फौज, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
