Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव की कमान मिलते ही पटना पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान, गृह मंत्री की बैठक में होंगे शामिल
Bihar Elections 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को राजधानी पटना पहुंचे. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी आए. जानकारी के लिए बता दें कि प्रधान को भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है.
Bihar Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बिहार चुनाव का प्रभारी बनाए जाने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को राजधानी पटना पहुंचे. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी आए. पटना आते ही दोनों नेता चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने और आज शाम को बीजेपी दफ्तर में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी दफ्तर पहुंचे.
बीजेपी दफ्तर में होने वाली बैठक में होंगे शामिल
बताया जा रहा है कि प्रधान आज शाम को राजधानी पटना में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेताओं के साथ होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए पटना आए हैं. इस बैठक में वह चुनाव को लेकर बनाई जा रही रणनितीयों को लेकर अहर प्रजेंटेशन दे सकते हैं. बता दें कि इससे पहले प्रधान अगस्त में भी बिहार का दौरा कर चुके हैं.
प्रधान के साथ ही इन नेताओं को भी मिली है जिम्मेदारी
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने गुरुवार को पत्र जारी करके बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी बिहार विधानसभा चुनवा के लिए धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी, सीआर पाटिल और केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी नियुक्त किया है. यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. 243 सदस्यों वाली वर्तमान बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 131 विधायक हैं, जिनमें भाजपा के 80 विधायक, जदयू के 45 विधायक, हम (एस) के 4 विधायक और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन शामिल है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पार्टी की कमजोरियों को ताकत में बदलने में माहिर हैं प्रधान
धर्मेंद्र प्रधान कठिन राज्यों में भाजपा की कमजोरियों को ताकत में बदलने में माहिर हैं, खासकर जहां जातिगत और क्षेत्रीय गठबंधन चुनौतीपूर्ण होते हैं. इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में देखने के लिए मिला. जब किसान आंदोलन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर चल रही थी. ऐसे में पार्टी ने प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया. यूपी में पार्टी की कमान मिलने के बाद प्रधान ने जातीय समीकरणों को संतुलित करके और मोदी-योगी के ‘मैजिक’ को मजबूत करके 403 सीटों वाली विधानसभा में 255 सीटें दिलाई और यूपी में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनवाई.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM, ओवैसी ने पाला बदलने वाले विधायकों को बताया “गद्दार”
