Bihar: AIMIM के कार्यकर्ताओं रोकी तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा, कर दी ये मांग, क्या मानेंगे लालू यादव
Bihar: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के चौथे दिन AIMIM कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में उनकी वैन रोककर नारेबाजी की और महागठबंधन में शामिल करने की मांग की. इससे पहले, मधेपुरा में भी मुस्लिम युवाओं ने राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग को लेकर उनका विरोध किया था.
Bihar: राजद नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान उन्हें लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को दरभंगा में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने उनकी वैन रोककर नारेबाजी की. उन्होंने महागठबंधन में अपनी पार्टी को शामिल करने की मांग की. AIMIM कई बार राजद के सामने महागठबंधन में शामिल करने की मांग कर चुके हैं लेकिन लालू यादव और तेजस्वी यादव उन मांगों पर कोई जवाब नहीं देते हैं.
इससे पहले, यात्रा के तीसरे दिन गुरुवार रात को मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के झिटकिया में भी उन्हें विरोध झेलना पड़ा था. जब उनकी यात्रा सिंहेश्वर से मधेपुरा जा रही थी तब बड़ी संख्या में स्थानीय मुस्लिम युवाओं ने सड़क पर उतरकर गठबंधन नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए थे. इन युवाओं की मुख्य मांग थी कि आरजेडी मुस्लिमों की जनसंख्या के अनुपात में उन्हें राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व दे नहीं तो वे मतदान नहीं करेंगे.
इन मुद्दों पर फोकस
यात्रा के चौथे दिन शुक्रवार को तेजस्वी यादव मधेपुरा से सहरसा पहुंचे और तीन स्थानों पर जनता को संबोधित किया. अपने भाषणों में उन्होंने बिहार की सबसे बड़ी समस्याओं पलायन और बेरोजगारी को बताया. तेजस्वी ने कहा कि आज भी लाखों बिहारी युवाओं को रोजगार की तलाश में अपना घर छोड़ना पड़ता है. उन्होंने इस स्थिति को राज्य में सुशासन की विफलता का प्रमाण बताया.
नीतीश कुमार पर क्या बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने बिहार में लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर सीएम नीतीश कुमार को घेरा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार अपराध को रोकने में विफल है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि बिहार को अब एक युवा मुख्यमंत्री की आवश्यकता है. तेजस्वी ने बेरोजगार युवाओं से वादा किया कि अगर उन्हें सरकार बनाने का अवसर मिला तो जिनके पास भी डिग्री होगी उन्हें नौकरी दी जाएगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बिहार में बिना घूस दिए कोई काम नहीं
तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार को लेकर भी NDA सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो रहा है और इस कारण गरीब लोग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर सरकार आई तो सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें: कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर
