Congress Candidates Second List: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 5 लोगों को मिला टिकट

Congress Candidates Second List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में शाश्वत केदार पांडे, मोहम्मद कमरुल होदा, मोहम्मद इरफान आलम, जितेंद्र यादव और मोहन श्रीवास्तव का नाम है.

By Prashant Tiwari | October 18, 2025 9:53 PM

Congress Candidates Second List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार देर शाम को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने 5 नेताओं को टिकट दिया है. टिकट पाने वालों में शाश्वत केदार पांडे, मोहम्मद कमरुल होदा, मोहम्मद इरफान आलम, जितेंद्र यादव और मोहन श्रीवास्तव का नाम शामिल है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था.

अब तक 53 लोगों को कांग्रेस ने दिया टिकट

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जिस तरह की भागदौड़ दिखी और पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का सिलसिला चलता रहा. इसका नतीजा ये रहा कि पार्टी पहले चरण के वोटिंग के नामांकन के आखिरी दिन तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करती रही. अब तक कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए दोनों लिस्ट को मिला दे तो कांग्रेस ने 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है.

ये भी पढ़े: Bihar NDA List: बिहार चुनाव को लेकर NDA ने तैनात किये 243 उम्मीदवार, देखिये बीजेपी, जदयू, हम, रालोमो और लोजपा (रा) की लिस्ट

2020 के चुनाव में कांग्रेस को मिली थी 70 सीटें

2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राष्ट्रीय जनता दल ने 70 सीटें दी थी. हालांकि पार्टी महज 19 सीटें ही जीत पाई थी. इस कारण से महागठबंधन के बहुत सारे नेताओं ने दावा किया था कि कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने की वजह से महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाई थी. इस वजह से राजद इस बार कांग्रेस को ज्यादा सीटें नहीं देना चाहती है. हालांकि 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर पार्टी 70 नंबर की सीटों के आस पास पहुंचती हुई दिख रही है.

इसे भी पढ़ें: Congress Candidates First List: कांग्रेस ने देर रात जारी की 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कुटुंबा से लड़ेंगे राजेश राम

 RJD Candidates List: सामने आई राजद की पूरी लिस्ट, राघोपुर से लड़ेंगे तेजस्वी

VIP candidate list: बिहार चुनाव के लिए VIP ने जारी की 15 कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

CPI-ML Candidate list: बिहार चुनाव को लेकर CPI- ML ने जारी की 20 उम्मीदवारों की सूची, जानिए किस सीट से कौन बना उम्मीदवार