Bihar Election 2025: चाचा ‘नीतीश’ पर चिराग की हां, लेकिन बहनोई ‘अरुण’ को बनाएंगे डिप्टी सीएम!

Bihar Election 2025: बिहार चुनावी समर में एनडीए के भीतर भी समीकरण बदलते दिख रहे हैं. चिराग पासवान अपने सांसद बहनोई अरुण भारती को सिकंदरा सीट से उतारकर उन्हें डिप्टी सीएम की दौड़ में लाने की तैयारी कर रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | September 10, 2025 5:48 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए के भीतर सीट बंटवारे और दावेदारी की सियासत ने नया मोड़ ले लिया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अब अपने सांसद बहनोई अरुण भारती को जमुई जिले की सिकंदरा (एससी आरक्षित) सीट से चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि सरकार बनने पर डिप्टी सीएम पद के लिए एलजेपी-आर की ओर से अरुण का नाम बढ़ाया जा सकता है.

सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी हैं विधायक

सिकंदरा सीट इस वक्त हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा (हम) के विधायक प्रफुल्ल मांझी के पास है, जो तीन बार BPSC मेंस और एक बार UPSC प्री पास करने वाले साधारण परिवार से आने वाले नेता हैं. प्रफुल्ल, जीतनराम मांझी के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में अगर अरुण भारती उतरते हैं, तो यह सीट सीधे चिराग बनाम मांझी खेमे की साख की लड़ाई बन जाएगी.

चिराग का संदेश : “सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम लोजपा से”

चिराग पासवान ने कुछ महीने पहले साफ कर दिया था कि 2025 में एनडीए की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे. लेकिन उप-मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने खुला दांव चल दिया है. उनका कहना है कि “लोजपा-आर का कोई अनुभवी कार्यकर्ता इस पद को सुशोभित करेगा.” पार्टी हलकों में यह बयान अरुण भारती की पोजिशनिंग के तौर पर देखा जा रहा है.

चकाई सीट पर भी नज़र

सूत्र बताते हैं कि एलजेपी-आर की डिमांड लिस्ट में सिकंदरा के साथ चकाई विधानसभा सीट भी शामिल है. इस समय चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह हैं, जो नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री और जेडीयू के करीबी माने जाते हैं. दिलचस्प यह है कि सुमित का अतीत भी लोजपा से जुड़ा रहा है. 2010 में वे झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से विधायक बने थे, फिर 2015 में हार गए, लेकिन 2020 में निर्दलीय जीत हासिल कर सबको चौंका दिया.

एनडीए में जटिल समीकरण

एनडीए में सीट बंटवारे की मुख्य बातचीत बीजेपी और जेडीयू के बीच हो रही है. चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियां अलग-अलग सीटों की मांग पर अड़ी हैं. हालांकि, इससे पहले ही नीतीश कुमार अपनी सभाओं में उम्मीदवारों के नाम घोषित करने लगे हैं. हाल ही में बक्सर के राजपुर से उन्होंने संतोष निराला को जेडीयू प्रत्याशी घोषित कर दिया.

Also Read: Bihar Politics: बिहार की इस सीट पर सियासी दंगल! लालू की पार्टी में टिकट की टक्कर, दो राजद नेत्री आमने-सामने