सीएम फेस पर चिराग पासवान की दो टूक, बोले- किसी के कहने से कुछ नहीं होता है, सबकी सहमति जरूरी
Bihar Politics: लोजपा (रा) प्रमुख चिराग पासवान ने सीएम फेस पर बोलते हुए कहा कि किसी एक पार्टी के कहने पर कुछ नहीं होता है. यह जिम्मेदारी वाला पद होता है. इसके लिए पूरे गठबंधन की सहमति होना जरूरी है.
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने कहा है कि हर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने नेता को प्रमुख और बड़े पद पर देखना चाहते हैं. ऐसा होना स्वाभिक है. लेकिन किसी एक दल के कहने से कुछ नहीं होता है. सीएम फेस पर गठबंधन में शामिल सभी दलों के सहमति जरूरी होती है. इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर यह सहमती नीतीश कुमार के नाम पर बन गई है. उन्हीं के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा और जीता जायेगा.
चिराग बोले- सीएम पद को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है
चिराग पासवान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही उम्मीदवार है. इस पद को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है. हम सब नीतीश कुमार के नाम पर सहमत हैं. दरअसल, बिहार के राजधानी पटना से लेकर हर जिले में लोजपा (रा) पार्टी के कार्यकर्ता चिराग को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं. खूब पोस्टर लगा रहे हैं. चिराग पासवान के हर सभा में ‘हमारा सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो’ का नारा लगा रहे हैं. इन्हीं बातों के जवाब में चिराग ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सीएम बनने की कोई इच्छा नहीं-चिराग
चिराग पासवान ने बताया कि जब उन्होंने एनडीए में वापसी की थी तब ही उन्हें पता था कि नीतीश ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जायेगा. चिराग ने आगे बताया, “फिलहाल मुख्यमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के अभियान पर आज भी काम कर रहा हूं. बिहार जल्द से जल्द विकसित राज्य बने इस दिशा में काम करना है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 24 घंटे आंधी-तूफान के साथ कई जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट
