बिहार के युवाओं को अब हर महीने मिलेंगे 4-6 हजार और कलाकारों को 3 हजार रुपये   

Bihar News: बिहार के युवाओं के लिए नीतीश कैबिनेट बड़ा फैसला लिया है. अब हर महीने बिहार के युवाओं को 4 से 6 हजार रुपये मिलेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना लागू किया गया. इसमे किसानों और कलाकारों के लिए भी कई योजनाएं हैं. 

By Nishant Kumar | July 1, 2025 5:31 PM

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक की. बैठक में कई जरूरी फैसले लिए गए. नीतीश कैबिनेट ने कुल 24 योजनाओं पर मुहर लगाया. बैठक में  बिहार के युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया गया. अब बिहार के युवाओं को इंटर्नशिप के जरिए रोजगार दिया जाएगा. कैबिनेट ने मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को मंजूरी दी है. इसके साथ-साथ प्रदेश के किसानों और कलाकारों के लिए भी योजनाएं लागू की गई हैं. 

क्या है इंटर्नशिप योजना ? 

कैबिनेट के योजना के अनुसार बिहार के वो युवा जो राज्य सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग ले चुके हैं उन्हे इंटर्नशिप का लाभ मिलेगा. 12वीं पास युवाओं को 4,000 रुपये, ITI या डिप्लोमा किए छात्रों को 5,000 रुपये और ग्रेजुएट युवाओं को 6,000 रुपये हर महीने मिलेंगे. सरकार का लक्ष्य है कि साल 2025-26 में 5,000 युवाओं को इस योजना लाभ दिया जाए. 

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा 

कैबिनेट ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार कि योजना के तहत 3,835 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दी है. सरकार का मानना है कि इस योजना से राज्य की अर्थव्यवस्था को तो मजबूती मिलेगी ही उनके साथ-साथ युवाओं और किसानों दोनों को सशक्त बनाएगा. 

Also Read: आत्मनिर्भरता की मिसाल, मछली उत्पादन में बना सिरमौर बना मुजफ्फरपुर

कलाकारों को हर महीने तीन हजार रुपये 

नीतीश की कैबिनेट बैठक में कई योजनाओं पर मुहर लगी है इनमें से एक योजना के तहत बिहार के कलाकारों को 3000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इससे राज्य के कलाकारों को उनकी कला को बढ़ावा मिलेगा और वो इसे और आगे लेकर जाएंगे. सरकार ने मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को मजूरी दे दी है.