Bihar Politics: लालू परिवार का कोई मेंबर नहीं जीतेगा चुनाव, डिप्टी सीएम का दावा- ऐतिहासिक जीत करेंगे दर्ज

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में लालटेन युग खत्म हो चुका है, अब राज्य एलईडी रोशनी और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.

By Paritosh Shahi | November 9, 2025 9:13 PM

Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बिहार में एनडीए के समर्थन में जोरदार प्रचार किया. उन्होंने कहा कि जहां भी भाजपा नेताओं की सभाएं हुईं, वहां जनता ने खूब सहयोग दिया.

प्रचंड बहुमत से जीतेंगे- चौधरी

डिप्टी सीएम ने बताया कि पहले चरण के मतदान में लगभग 100 सीटें एनडीए के पक्ष में जाती दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव के परिवार का कोई भी सदस्य इस बार जीत दर्ज नहीं कर पाएगा. चौधरी ने कहा कि दूसरे चरण में भी लोग बड़ी संख्या में मतदान कर एनडीए को प्रचंड बहुमत देंगे.

लालटेन युग पूरी तरह खत्म

सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार में अब लालटेन युग पूरी तरह खत्म हो गया है. जनता कहती है कि न तो दुकान में लालटेन दिखती है, न ही किसी घर में. मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार एलईडी रोशनी से जगमगा रहा है और 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. एक करोड़ 70 लाख परिवारों को पिछले चार महीनों से बिजली बिल नहीं देना पड़ा है. यह एक ऐतिहासिक कदम है.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पैसा नहीं लिया जायेगा वापस

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि महिलाओं को दी गई 10 हजार रुपए की सहायता राशि को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन सरकार ने यह साफ किया कि यह पैसा किसी भी तरह वापस नहीं लिया जाएगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार ने युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए अवसर दिए हैं और राज्य में रोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं.

इसे भी पढ़ें: मोदी-नीतीश की जोड़ी ने खत्म किया जंगलराज और नक्सलवाद, अमित शाह बोले- एक-एक घुसपैठिए को निकालेंगे बाहर