Bihar Politics: तेजस्वी के आरोप पर विजय सिन्हा का पलटवार, बोले- मैं था, हूं और रहूंगा- आपका ईमानदार जनसेवक

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के दो ईपीआईसी नंबर रखने के आरोप को बेबुनियाद बताया. सिन्हा ने कहा कि उन्होंने 2024 में ही बांकीपुर से नाम विलोपित करने का आवेदन दिया था, यह मामला मात्र प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला लोकतंत्र पर प्रहार है.

By Paritosh Shahi | August 10, 2025 4:34 PM

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए दो विधानसभा क्षेत्रों में नाम दर्ज होने और दो ईपीआईसी नंबर रखने के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिन्हा ने कहा कि ऐसे लोग राजनीति को कलंकित कर रहे हैं और बिना पूरी जानकारी के आरोप लगाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. उन्होंने साफ कहा कि उनका नाम दो जगह दर्ज होना एक प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है और इस संबंध में उन्होंने पहले ही नाम विलोपित करने का आवेदन कर दिया था.

विजय सिन्हा ने क्या बताया

विजय सिन्हा ने विस्तार से बताया कि पहले उनका और उनके परिवार का नाम पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज था. अप्रैल 2024 में उन्होंने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में अपना नाम जोड़ने का आवेदन किया और उसी समय बांकीपुर से नाम विलोपित करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा. लेकिन 30 अप्रैल 2024 को भरा गया यह फॉर्म 27 जून 2024 को प्रशासनिक कारणों से रिजेक्ट हो गया.

इसके बाद उन्होंने बीएलओ को बुलाकर लिखित आवेदन भी दिया, जिसकी रसीद उनके पास मौजूद है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी उन्होंने केवल लखीसराय से ही वोट डाला था और इस बार भी वहीं से वोट डालेंगे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Video-2025-08-10-at-3.40.12-PM.mp4

कोई अनियमिता नहीं हुई- सिन्हा

सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग ने 1 सितंबर तक त्रुटियों को सुधारने, नाम जोड़ने और हटाने के लिए समय दिया है. ऐसे में यह हड़बड़ी करने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब उन्होंने 2024 में ही नाम हटाने का आवेदन कर दिया था, तो 2025 में दोबारा क्यों रखेंगे? 5 अगस्त को भी उन्होंने एक बार फिर से बांकीपुर से नाम हटाने का आवेदन दे दिया है. उनके अनुसार, यह एक पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया है और इसमें उनकी ओर से कोई गलती या अनियमितता नहीं हुई है.

डिप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि वे सच्चाई जानते हुए भी झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने वर्षों तक बिहार और देश में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कुशासन को बढ़ावा दिया और अब संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर लोकतंत्र को चोट पहुंचा रहे हैं.

सिन्हा ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव खुद अलग ईपीआईसी नंबर बोलते हैं और दूसरे नंबर से वोट डालते हैं, फिर भी उपदेश देने खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और आरजेडी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि इन दलों ने देश और बिहार को अंधेरे में रखा और जनता को बहकाने की कोशिश की.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लोकतंत्र पर सीधा हमला है

विजय सिन्हा ने कहा कि वे संवैधानिक पद पर हैं, इसलिए उन पर राजनीतिक प्रहार होना स्वाभाविक है. लेकिन संवैधानिक संस्थाओं का अपमान लोकतंत्र पर सीधा हमला है. उन्होंने कहा कि 2005 से अब तक जनता की सेवा और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है और वे आगे भी एक ईमानदार जनसेवक के रूप में काम करते रहेंगे.

उन्होंने दोहराया कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है और आरोप लगाने वाले नेताओं को राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा. यह मामला पूरी तरह प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निपटाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पटना, दरभंगा समेत बिहार के इन जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट