बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, किस विधानसभा सीट पर कितना हुआ मतदान, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Historic Voter Turnout: बिहार के 18 जिलों में हुए मतदान को दुनिया भर के 6 देशों के 16 जनप्रतिनिधियों ने लाइव देखा और उसकी बारीकियों को जाना. ये 16 डेलिगेट्स दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, बेल्जिम और कोलंबिया से आये थे. यह पहला मौका है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनाव को देखा गया.

By Mithilesh Jha | November 6, 2025 10:52 PM

Bihar Historic Voter Turnout: बिहार के मतदाताओं ने वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर को 64.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पहले चरण में बृहस्पतिवार को छिटपुट हिंसा के बीच 121 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.

45341 में से 41943 मतदान केंद्रों से ही मिले आंकड़े

गुंजियाल ने कहा कि शाम तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के 3.75 करोड़ मतदाताओं में से करीब 64.66 प्रतिशत (अनंतिम) ने मतदान किया है. उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा कुल 45,341 मतदान केंद्रों में से 41,943 केंद्रों से प्राप्त सूचनाओं पर आधारित है. उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों से सूचनाएं अभी आनी हैं, इसलिए मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा.

यह अनंतिम आंकड़ा है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों से सूचनाएं अभी आनी बाकी हैं. अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े के इससे अधिक रहने की संभावना है.

विनोद सिंह गुंजियाल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, बिहार
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल.

बिहार में अब तक हुए मतदान का प्रतिशत

वर्षमतदान का प्रतिशतसबसे अधिक/सबसे कम मतदान
1951-5242.60 प्रतिशतसबसे कम मतदान
195743.24 प्रतिशत
196244.47 प्रतिशत
196751.51 प्रतिशत
196952.79 प्रतिशत
197252.79 प्रतिशत
197750.51 प्रतिशत
198057.28 प्रतिशत
198556.27 प्रतिशत
199062.04 प्रतिशत
199561.79 प्रतिशत
200062.57 प्रतिशतसबसे अधिक हुई थी वोटिंग
फरवरी 200546.50 प्रतिशत
अक्टूबर 200545.85 प्रतिशत
201052.73 प्रतिशत
201556.91 प्रतिशत
202057.29 प्रतिशत
202564.66 प्रतिशतअनंतिम आंकड़े
Source : Election Commission of India

Bihar Historic Voter Turnout: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुआ चुनाव

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुआ. कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं के अलावा कहीं से कोई बड़ी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. राज्य के 18 जिलों की इन 121 सीटों के लिए हुए मतदान में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं और मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं को दी बधाई

बिहार में हुए ऐतिहासिक मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी ने बिहार के वोटर्स को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बधाई दी है. चुनाव के दौरान तीनों चुनाव आयुक्त लाइव वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव पर नजर रख रहे थे. बिहार में पहली बार 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की गयी.

ज्ञानेश कुमार ने कहा- 1951 के बाद सर्वाधिक मतदान

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि वर्ष 1951 से लेकर अब तक यह सर्वाधिक मतदान है. उन्होंने मतदाताओं को चुनाव आयोग के प्रति विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने पूरी इलेक्शन मशीनरी को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता और समर्पण के साथ संपन्न कराया है.

6 देशों के 16 डेलिगेट्स ने बिहार चुनाव को करीब से देखा

बिहार के 18 जिलों में हुए मतदान को दुनिया भर के 6 देशों के 16 जनप्रतिनिधियों ने लाइव देखा और उसकी बारीकियों को जाना. ये 16 डेलिगेट्स दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, बेल्जिम और कोलंबिया से आये थे. यह पहला मौका है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनाव को देखा गया.

पटना के एक मतदान केंद्र के बाहर वोट देने के लिए लाइन में खड़े लोग.

4 लाख से अधिक मतदानकर्मियों ने संपन्न कराया मतदान

चुनाव में 4 लाख से अधिक मतदानकर्मी लगाये गये थे. ये सभी बुधवार की देर रात 11:20 बजे तक अपने-अपने बूथ पर पहुंच गये थे. 7 बजे से पहले मॉक पोल पूरा कर लिया गया. चुनाव लड़ रहे 1,314 उम्मीदवारों ने मतदान केंद्रों के लिए 67,902 पोलिंग एजेंट्स नियुक्त किये थे. चुनाव आयोग ने बताया कि 45,341 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गये.

मतदान करने के लिए वोटर्स ने किया गंगा पार.

बुर्कानशीं महिलाओं की जांच के लिए तैनात थीं 90 हजार जीविका दीदियां

चुनाव आयोग ने बताया कि 90 हजार से अधिक जीविका दीदियों/महिला वॉलेंटियर्स को सीएपीएफ जवानों के साथ सभी मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था. बुर्कानशीं मतदाताओं की जांच के लिए जीविका दीदियों की नियुक्ति की गयी थी. इतना ही नहीं, दिव्यांग मतदाता सुगमता से मतदान कर सकें, इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से ई-रिक्शा की व्यवस्था की गयी थी.

बिहार की 121 सीटों पर हुई वोटिंग का प्रतिशत

क्रम संख्याविधानसभा का नामकितना हुआ मतदान
1मोकामा62 प्रतिशत
2बाढ़59 प्रतिशत
3बख्तियारपुर62 प्रतिशत
4दीघा39 प्रतिशत
5बांकीपुर40 प्रतिशत
6कुम्हरार40 प्रतिशत
7पटना साहिब58 प्रतिशत
8फतुहा59 प्रतिशत
9दानापुर55 प्रतिशत
10मनेर58 प्रतिशत
11फुलवारीशरीफ62 प्रतिशत
12मसौढ़ी 6060 प्रतिशत
13पालीगंज63 प्रतिशत
14बिक्रम67 प्रतिशत
15गायघाट56 प्रतिशत
16औराई67 प्रतिशत
17मीनापुर73 प्रतिशत
18बोचहा65 प्रतिशत
19सकरा75 प्रतिशत
20कुढ़नी66 प्रतिशत
21मुजफ्फरपुर57 प्रतिशत
22कांटी69 प्रतिशत
23बरूराज66 प्रतिशत
24पारू71 प्रतिशत
25साहेबगंज63 प्रतिशत
26कुशेश्वरस्थान61 प्रतिशत
27गौड़ाबौराम51 प्रतिशत
28बेनीपुर59 प्रतिशत
29अलीनगर58 प्रतिशत
30दरभंगा ग्रामीण58 प्रतिशत
31दरभंगा शहर59 प्रतिशत
32हायाघाट57 प्रतिशत
33बहादुरपुर60 प्रतिशत
34केवटी62 प्रतिशत
35जाले59 प्रतिशत
36कल्याणपुर72 प्रतिशत
37वारिसनगर69 प्रतिशत
38समस्तीपुर70 प्रतिशत
39उजियारपुर68 प्रतिशत
40मोरवा58 प्रतिशत
41सरायरंजन70 प्रतिशत
42मोहिउद्दीननगर70 प्रतिशत
43विभूतिपुर59 प्रतिशत
44रोसड़ा64 प्रतिशत
45हसनपुर68 प्रतिशत
46एकमा57 प्रतिशत
47मांझी57 प्रतिशत
48बनियापुर64 प्रतिशत
49तरैया59 प्रतिशत
50मढ़ौरा65 प्रतिशत
51छपरा56 प्रतिशत
52गड़खा62 प्रतिशत
53अमनौर65 प्रतिशत
54परसा66 प्रतिशत
55सोनपुर65 प्रतिशत
56सीवान57 प्रतिशत
57जीरोदेई57 प्रतिशत
58दरौली55 प्रतिशत
59रघुनाथपुर51 प्रतिशत
60दरौंदा57 प्रतिशत
61बड़हरिया62 प्रतिशत
62गौरेयाकोठी60 प्रतिशत
63महाराजगंज60 प्रतिशत
64तारापुर59 प्रतिशत
65मुंगेर50 प्रतिशत
66जमालपुर57 प्रतिशत
67हाजीपुर62 प्रतिशत
68लालगंज60 प्रतिशत
69वैशाली59 प्रतिशत
70महुआ55 प्रतिशत
71राजापाकड़52 प्रतिशत
72राघोपुर64 प्रतिशत
73महनार55 प्रतिशत
74पातेपुर67 प्रतिशत
75चेरियाबरियारपुर69 प्रतिशत
76बछवाड़ा70 प्रतिशत
77तेघड़ा70 प्रतिशत
78मटिहानी69 प्रतिशत
79साहेबपुर कमाल61 प्रतिशत
80बेगूसराय66 प्रतिशत
81बखरी57 प्रतिशत
82अस्थावां55 प्रतिशत
83बिहारशरीफ53 प्रतिशत
84राजगीर60 प्रतिशत
85इस्लामपुर60 प्रतिशत
86हिलसा60 प्रतिशत
87नालंदा61 प्रतिशत
88हरनौत56 प्रतिशत
89संदेश58 प्रतिशत
90बड़हरा57 प्रतिशत
91आरा45 प्रतिशत
92अगियांव50 प्रतिशत
93तरारी54 प्रतिशत
94जगदीशपुर55 प्रतिशत
95शाहपुर55 प्रतिशत
96बैकुंठपुर68 प्रतिशत
97बरौली67 प्रतिशत
98गोपालगंज64 प्रतिशत
99कुचायकोट66 प्रतिशत
100भोरे61 प्रतिशत
101हथुआ66 प्रतिशत
102ब्रह्मपुर58 प्रतिशत
103बक्सर58 प्रतिशत
104डुमरांव61 प्रतिशत
105राजपुर54 प्रतिशत
106सोनबरसा56 प्रतिशत
107सहरसा67 प्रतिशत
108सिमरी बख्तियारपुर66 प्रतिशत
109महिषी61 प्रतिशत
110अलौली66 प्रतिशत
111खगड़िया65 प्रतिशत
112बेलदौर57 प्रतिशत
113परबत्ता56 प्रतिशत
114आलमनगर67 प्रतिशत
115बिहारीगंज65 प्रतिशत
116सिंहेश्वरस्थान67 प्रतिशत
117मधेपुरा66 प्रतिशत
118शेखपुरा55 प्रतिशत
119बरबीघा52 प्रतिशत
120सूर्यगढ़ा65 प्रतिशत
121लखीसराय61 प्रतिशत

दूसरे चरण की वोटिंग 11 को और रिजल्ट 14 नवंबर को

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी. उस दिन 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसके बाद बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए एक साथ 14 नवंबर को मतदान होगा. बिहार चुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर की शाम तक आ जाने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म, सम्राट बोले- NDA 100 सीटों पर आगे 

Bihar Election 2025 : बिहार की जिन 121 सीटों पर हो रही वोटिंग 2020 में किसका था कब्जा, जानें पूरा हाल

Bihar Election 2025 : वोटिंग से पहले बढ़ी खेसारी की मुश्किलें, बंगले पर चलेगा बुलडोजर, महानगरपालिका ने भेजा नोटिस

Bihar Election 2025 : गया में विधायक पर पत्थर से हमला, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हैं समधन