Bihar Elections: 76 सीटों पर Congress का दावा! सीट बंटवारे का अंतिम फैसला अब हाई कमान के पाले में

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी हैं. चुनाव समिति की पहली बैठक में 76 विधानसभा सीटों पर मंथन हुआ जहां से चुनाव लड़ना लगभग तय है. तीन दर्जन सीटों पर उम्मीदवार भी करीब-करीब फाइनल हो गए हैं. अंतिम निर्णय पार्टी हाई कमान लेगा.

By Paritosh Shahi | September 18, 2025 9:03 PM

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों में तेजी ला दी है. गुरुवार को नए प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक में उन 76 विधानसभा क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई जहां से पार्टी का चुनाव लड़ना लगभग निश्चित है. सूत्रों के अनुसार इन 76 सीटों में से लगभग तीन दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी करीब-करीब अंतिम रूप ले चुके हैं.

उम्मीदवार चयन पर हाई कमान का अंतिम निर्णय

बिहार के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बैठक में यह स्पष्ट किया कि कई सीटें ऐसी हैं जहां दो या तीन दावेदार है. सीटों को लेकर किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए, उम्मीदवारों के चयन पर अंतिम फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा.

यह बैठक पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम परिसर में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से दो बिंदुओं पर फोकस किया गया. पहला सीटों और उम्मीदवारों का चयन और दूसरा प्रियंका गांधी की बिहार यात्रा की योजना.

बैठक के दौरान प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में शामिल सदस्यों ने अपनी राय रखी. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने एक प्रस्ताव रखा कि चुनाव समिति के सदस्य हाथ उठाकर अंतिम निर्णय लेने के लिए पार्टी हाई कमान को अधिकृत करें. इस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति दे दी.

चुनावी ढांचा और क्लस्टर रणनीति

पार्टी सूत्रों ने बताया कि चुनावी क्षेत्रों में प्रभावी रणनीति तैयार करने और उम्मीदवारों की सहायता के लिए क्लस्टर (समूह) बनाने की योजना पर भी बात हुई. इस क्लस्टर-आधारित चुनावी ढांचे को बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस संबंध में आने वाले दिनों की बैठकों में चर्चा करने पर सहमति बनी है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

26 सितंबर को प्रियंका गांधी का बिहार दौरा

बैठक में समिति के सदस्यों को पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के प्रस्तावित बिहार दौरे की जानकारी भी दी गई. प्रियंका गांधी 26 सितंबर को बिहार आएंगी और उत्तर बिहार तथा सीमांचल क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. हालांकि, उनके सभा स्थल का चयन अभी तक नहीं हो पाया है.

इस कार्यक्रम की सफलता और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष समिति के गठन का निर्णय लिया गया है. यह प्रियंका गांधी की पहली चुनावी रैली होगी. इससे पहले वह राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार आई थीं.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर