Bihar Chunav 2025: वोटिंग वाले दिन कैसे खोजेंगे अपना पोलिंग बूथ? जानिये ऑनलाइन और ऑफलाइन पूरा प्रोसेस
Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर 6 नवंबर को पहले और 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. करीब 7.42 करोड़ मतदाता वोट करेंगे. कई बार वोटरों के लिये उनका पोलिंग बूथ खोजना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में वोटिंग वाले दिन कैसे आसानी से अपना पोलिंग बूथ खोज सकेंगे, जानिये स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन और ऑफलाइन पूरा प्रोसेस...
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 90,712 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. हर एक बूथ पर ज्यादा से ज्यादा 1200 वोटर होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. ऐसे में कई बार वोटरों को उनका पोलिंग बूथ ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है. साथ ही अगर पिछले चुनाव के बाद किसी का लोकेशन इस बार बदला है तो उन्हें बूथ खोजने में और भी ज्यादा परेशानी हो सकती है. ऐसे में कैसे आसानी से आप अपना पोलिंग बूथ खोज सकेंगे, आइये जानते हैं…
ऑनलाइन कैसे खोज सकेंगे पोलिंग बूथ, जानिये स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस…
- चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in या https://nvsp.in पर जाकर लॉग इन करें. (डाउनलोड – वोटर हेल्पलाइन ऐप)
- वोटर आईडी कार्ड से 10 डिजिट का नंबर डालें और राज्य ‘बिहार’ सेलेक्ट करें.
- स्क्रीन पर कैप्चा वेरिफाई करने का ऑप्शन आयेगा. वहां कोड टाइप करने के बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर बूथ नंबर, नाम, पता, विधानसभा क्षेत्र का नाम दिखेगा. सभी पर्सनल डिटेल्स (जैसे कि नाम, उम्र, पता) मैच कर पोलिंग बूथ की जानकारी मिल जायेगी.
- ई-ईपीआईसी डाउनलोड या फिर प्रिंट आउट कर सकते हैं.
ऑफलाइन कैसे खोज सकेंगे पोलिंग बूथ, जानिये स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस…
- आप लोकल बीएलओ को फोन कर सकते हैं. वे आपका वोटर आईडी वेरिफाई कर बूथ बतायेंगे.
- बिहार के कई छठ घाटों, बूथ के बाहर या फिर पब्लिक प्लेस पर क्यू आर कोड लगाये गए हैं. कोड को स्कैन कर फोर नंबर या फिर ईपीआईसी डालें. इसके बाद आपको आसानी से पोलिंग बूथ का पता चल जायेगा.
- जिला चुनाव ऑफिस ज्यादा परेशानी होने पर जा सकते हैं.
इस बार 14 लाख नये वोटर करेंगे मतदान
इस तरह से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरह से आसानी से पोलिंग बूथ खोज सकते हैं. लोगों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हजारों पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट की माने तो, वोटर लिस्ट में नाम होने पर ही वोटिंग वैलिड होती है. इस बार 14 लाख नये वोटर मतदान करने वाले हैं. ऐसे में उनके लिये ये जानकारी बेहद जरूरी हो सकती है.
Also Read: वोटिंग से ठीक एक दिन पहले जनसुराज को बड़ा झटका, बिहार की इस सीट के प्रत्याशी BJP में शामिल
