Bihar Elections 2025: वोटिंग खत्म होने के बावजूद मोकामा, बाढ़ और दानापुर में तैनात रहेंगी STF और BMP की टीमें, जानिये वजह

Bihar Elections 2025: पटना की 14 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद तीन विधानसभा क्षेत्रों में एसटीएफ और बीएमपी की टीमें तैनात रहेंगी. इन इलाकों के संवेदनशील होने के कारण वोटिंग के बाद भी पैनी नजर रखी जायेगी.

By Preeti Dayal | November 8, 2025 11:24 AM

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान वाले दिन पटना की 14 विधानसभा सीटों के लिये वोटिंग हुई. साथ ही इवीएम और वीवीपैट भी जमा हो चुके हैं. इसके बावजूद जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों मोकामा, बाढ़ और दानापुर पर पुलिस की विशेष नजर बनी रहेगी.

एसटीएफ और बीएमपी की टीमें रहेंगी तैनात

जानकारी के मुताबिक, इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों से आज यानी कि शनिवार को तमाम अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां चली जायेंगी लेकिन इन इलाकों में सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस के साथ ही एसटीएफ और बीएमपी की टीमें तैनात रहेंगी. ये टीमें गाड़ियों की चेकिंग के साथ ही एरिया डोमिनेशन का काम लगातार करेंगी.

तीन विधानसभा क्षेत्रों में भिड़ंत की संभावना

एसटीएफ और बीएमपी की कंपनियों को रिजल्ट आने के कुछ दिनों बाद ही वहां से हटाया जायेगा. सूत्रों के अनुसार चुनाव में रिजल्ट आने के बाद आपसी भिड़ंत की संभावना हर बार बनी रहती है. इसके कारण प्रशासन सतर्कता बरतती है और संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी रखती है.

इसके साथ ही यह व्यवस्था इसलिए की जाती है ताकि स्थिति को तुरंत कंट्रोल किया जा सके. ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि फिलहाल सुरक्षा को लेकर आवश्यक व्यवस्था बनी रहेगी. गाड़ियों की चेकिंग और एरिया डोमिनेशन का काम चलता रहेगा.

मोकामा में हुई थी दुलारचंद की हत्या

मालूम हो, बिहार चुनाव के बीच ही अनंत सिंह का गढ कहे जाने वाले मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी. इस दौरान गोलियां चलीं और हिंसक झड़क हुए थे. इस हत्याकांड को लेकर जेडीयू के प्रत्याशी अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भी भेजा गया. ऐसे में किसी तरह की अनहोनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती वोटिंग के बाद भी जारी रहेगी.

Also Read: Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव की बढ़ सकती है टेंशन, भाई वीरेंद्र के बाद RJD के एक और कैंडिडेट पर FIR दर्ज