Bihar Election Result: बिहार के 18 जिलों में वोटिंग खत्म, जानें, कितना हुआ मतदान और कब आयेगा रिजल्ट
Bihar Election Result: बिहार में पिछले 20 साल से नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार चल रही है. लगातार 10 साल तक यानी वर्ष 2005 से 2015 तक नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन रहा. वर्ष 2015 में जदयू ने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. इस बार किसकी बनेगी सरकार, कब आयेगा रिजल्ट, यहां पढ़ें.
Table of Contents
Bihar Election Result: बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. वोटरों का उत्साह देखते ही बना. बिहार के मतदाताओं ने इतिहास ही रच दिया. अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ. खासकर महिला वोटर घर से निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 243 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस बार दो चरणों में वोटिंग करायी जा रही है. पहले चरण की वोटिंग में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ.
18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी
पहले चरण के चुनाव में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 1300 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. शाम 6 बजे इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में लॉक हो जायेगी. इसके बाद 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी, जिसमें 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसके बाद 14 नवंबर को सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना करायी जायेगी.
11 नवंबर को बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग ने 8 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. उसी दिन बताया था कि बिहार में इस बार 2 चरणों में मतदान कराये जायेंगे. वर्ष 2020 में बिहार में 3 चरणों में चुनाव कराये गये थे. इस बार 6 और 11 नवंबर को मतदान के बाद 14 नवंबर को सभी सीटों पर हुई वोटिंग की काउंटिंग करायी जायेगी. 14 नवंबर को ही शाम तक परिणाम आ जाने की उम्मीद है. उसी दिन पता चल जायेगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी.
20 साल से बिहार में सरकार चला रहे हैं नीतीश कुमार
बिहार में पिछले 20 साल से नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार चल रही है. लगातार 10 साल तक यानी वर्ष 2005 से 2015 तक नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन रहा. वर्ष 2015 में जदयू ने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा. सरकार का कार्यकाल खत्म होने से पहले ही उन्होंने राजद से गठबंधन तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया.
बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2020 में जदयू ने एनडीए के साथ लड़ा था चुनाव
वर्ष 2020 में जब चुनाव हुए, तो इस बार जदयू एनडीए का हिस्सा था और बाद में राजद के साथ गठबंधन करते हुए नयी सरकार का गठन कर लिया. हालांकि, बाद में फिर एनडीए में शामिल हुए और अबकी बार एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए ने नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है, तो कांग्रेस और महागठबंधन के सहयोगी दलों ने राजद नेता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.
Bihar Election Result: किस-किस गठबंधन के बीच है मुकाबला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद, कांग्रेस, वीआईपी, आईआईपी, भाकपा, माकपा, भाकपा माले (लिबरेशन) ने गठबंधन किया है, तो भाजपा ने जदयू, रालोमो, लोजपा (आर) के साथ गठबंधन किया है. दोनों गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है. इस बार किस गठबंधन की सरकार बनेगी, इसका फैसला 14 नवंबर को मतगणना के बाद होगा.
