Digha vidhan sabha Chunav Result: सुशांत सिंह राजपूत की बहन को किसने हराया? जानें दिव्या गौतम को कितने वोट मिले

Digha vidhan sabha Chunav Result: बिहार चुनाव की मतगणना में दीघा सीट से बीजेपी के संजीव चौरसिया चुनाव जीत गए हैं. यहां महागठबंधन की दिव्या गौतम उनको चुनौती दे रही थीं. दिव्या सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन हैं.

By Abhinandan Pandey | November 14, 2025 6:12 PM

Bihar Election Result 2025, Digha vidhan sabha Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे लगभग सभी सीटों पर आ गए हैं. दीघा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प था. जहां दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम CPI (ML) के टिकट पर किस्मत आजमा रही थीं. जिन्हें बीजेपी के संजीव चौरसिया ने भारी मतों से हराया है.

59,079 वोटों से जीते संजीव चौरसिया

सभी राउंड की गिनती पूरी होने के बाद संजीव चौरसिया 59,079 वोटों से जीत दर्ज किए हैं. उन्हें कुल 11,1001 वोट मिले हैं, जबकि दिव्या गौतम को 51,922 वोट मिले हैं. इस सीट पर कुल 38 राउंड में गिनती हुई.

Also Read: Bihar Election Result 2025 Live

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

2020 में मिले थे 97,044 वोट

दीघा सीट पर बीजेपी का दबदबा पहले से रहा है. 2020 के चुनाव में भी संजीव चौरसिया ने यहां से जीत दर्ज की थी और उन्हें 97,044 वोट मिले थे. उस बार सीपीआईएमएल उम्मीदवार शशि यादव को 50,971 वोट मिले थे. इस बार पार्टी ने फिर महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताया है. हालांकि जिस तरह से संजीव चौरसिया भारी बढ़त बनाए हुए हैं. उससे दिव्या गौतम की राह मुश्किल नजर आ रही है. सभी की निगाहें अब अंतिम नतीजों पर टिकी हैं.

Also Read: सॉरी-सॉरी गाने से लेकर पंचायत के विधायक के डांस तक पर खूब बन रहे मीम्स, जानें पीके को सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग