Bihar Election 2025 Result: बिहार में जहां पहुंचे मोदी-योगी और शाह, जानें वहां पर NDA का कैसा रहा हाल
Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड वापसी की है. एनडीए की रणनीति में युवाओं को साधना सबसे अहम रहा. रोजगार, स्किल डेवलपमेंट और स्टार्टअप योजनाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर युवा मतदाताओं से सीधा संवाद किया गया. इस दौरान सोशल मीडिया के साथ-साथ माइक्रो लेवल कम्युनिकेशन को गंभीरता से अपनाया गया.
Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए पर मतदाताओं ने भरोसा जताया और इसे पूर्ण बहुमत हासिल हुआ. इसका श्रेय एनडीए घटक दलों के आपसी तालमेल और बेहतर रणनीति के तहत चुनाव लड़ने को जाता है. एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर भरोसा जताया. विपक्ष की तरह से घटक दलों के कार्यकर्ताओं में फूट डालने के लिए तरह-तरह की अफवाहें फैलायी जाती रहीं, लेकिन कार्यकर्ताओं की एकजुटता कायम रखने में एनडीए का कुशल नेतृत्व सफल हुआ.
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड वापसी की
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड वापसी की है. 101 में से 91 सीटें जीतकर पार्टी निर्णायक शक्ति बनकर उभरी है. पार्टी ने ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसकी कल्पना खुद शीर्ष नेतृत्व को नहीं था. बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 101 सीटों पर उम्मीदवार उतारने वाली भाजपा ने 91 सीटें जीतकर न सिर्फ अपनी राजनीतिक ताकत का प्रमाण दिया, बल्कि गठबंधन की राजनीति में अपनी केंद्रीय भूमिका भी तय कर दी. भाजपा का राज्य में यह अब तक का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन माना जा रहा है. वहीं एनडीए ने कुल 198 सीट जीतकर फिर धमाकेदार वापसी की है. अभी कुछ सीटों पर काउंटिंग जारी है. प्रचंड जीत के बाद भाजपा कार्यालयों और पार्टीजनों के घरों में जश्न का माहौल हैं.
भाजपा के स्टार प्रचारकों ने की थी कुल 565 जनसभाएं
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशियों के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों ने कुल 565 जनसभाएं की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात बार बिहार आए और 14 चुनावी सभाएं और एक रोड शो किया. वहीं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन तक कुल 36 जनसभा और रोड शो किया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल 31 जनसभा व रोड शो किया. जिन इलाकों में मोदी, योगी और शाह ने चुनावी सभाएं की है, वहां पर NDA परचम लहराया है.
पीएम मोदी ने इन 14 जिलों में की थी चुनावी सभा
पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम से प्रचार अभियान की शुरुआत की थी, इसके बाद से लगातार पीएम मोदी ने समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, छपरा, सहरसा, कटिहार, आरा, नवादा, भागलपुर, अररिया, औरंगाबाद, भभुआ, सीतामढ़ी और बेतिया में सभाएं की. वहीं बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की कुल 21 जनसभा
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुल 21 जनसभा को संबोधित किया था. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 चुनावी सभा की थी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 7 जनसभा की. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस कुल 12 जन सभा की.
Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE
पावर स्टार पवन सिंह ने की थी 41 जनसभा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुल 17 सभाओं को संबोधित किया था. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 18 चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. असम के मुख्यमंत्री हिंमत विश्व शर्मा ने 10 जनसभा को संबोधित किया. पावर स्टार भोजपुरी अभिनेता एवं गायक पवन सिंह की 41 जनसभा तो दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने 37 जनसभाओं को संबोधित किया.
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
भाजपा के श्यामबाबू ने लगाई हैट्रिक
बिहार के पिपरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्यामबाबू प्रसाद यादव ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीएम के राजमंगल प्रसाद कुशवाहा को 12256 मतो से पराजित किया है. अंतिम राउंड की गिनती होने तक श्यामबाबू प्रसाद को 110422 मत मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सीपीएम के राजमंगल प्रसाद ने 99677 मत प्राप्त किए थे.
अंतिम राउंड में भाजपा को मिली जीत
पूर्णिया सीट पर हल्के झटकों के बीच भाजपा ने शुरुआती दौर से ही दबदबा बनाए रखा. आलम यह रहा कि जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ती गयी वैसे-वैसे भाजपा के वोटों में इजाफा होता चला गया. अंतिम राउंड में भाजपा को 385 और कांग्रेस को 56 वोट मिले. कुल मिला कर भाजपा की झोली में 1 लाख 27 हजार 614 एवं कांग्रेस की झोली में 94392 वोट आए.
भाजपा ने अपना किला बरकरार रखा
गोपालगंज सदर विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपने किले को बरकरार रखा. वर्ष 2005 से भाजपा इस सीट पर काबिज रही है. जिला परिषद के अध्यक्ष सुबास सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के ओम प्रकाश गर्ग को 29311 वोटों से हरा कर जीत हासिल की. सुबास सिंह को 96660 वोट मिले, तो कांग्रेस को 67349 वोट मिले. भाजपा ने इस सीट पर पांचवीं बार जीत हासिल की है.
हैट्रिक लगाने में कामयाब हो गये भाजपा प्रत्याशी राणा रणधीर
भाजपा के प्रत्याशी राणा रणधीर मधुबन से लगातार तीसरी बार जीत हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने में सफल हो गये है. इसके साथ ही अपने पिता पूर्व मंत्री व सांसद सीताराम सिंह के चार मधुबन से विधायक जीतने के रिकार्ड की बराबरी कर ली है.
भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार ने छठी बार दर्ज की जीत
मोतिहारी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद कुमार ने छठी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने महागठबंधन के राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता को 13 हजार 563 वोट से पराजित किया है. दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही. मतगणना के चार राउंड की गिनती तक जीत-हार का फासला काफी कम रहा. पांचवे राउंड की गिनती में राजद प्रत्याशी ने करीब ड़ेढ सौ वोट से बढ़त बनायी, लेकिन उसके बाद हर राउंड की गिनती में राजद पिछड़ता गया.
नरकटियागंज में संजय पांडेय ने जीता चुनाव
नरकटियागंज विधानसभा चुनाव में इस बार का नतीजा भाजपा के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आया है. लंबे राजनीतिक तप और संगठनात्मक जमीन पर वर्षों की मेहनत के बाद संजय कुमार पांडेय विजयी होकर विधानसभा पहुंचे हैं. भाजपा के प्राथमिक सदस्य के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले पांडेय अब विधायक बन चुके हैं.
रामनगर में भाजपा के जीत पर जश्न का रहा माहौल
रामनगर विधान सभा चुनाव परिणाम में एनडीए की बढ़त को लेकर समर्थकों उत्साह का माहौल चरम पर रहा. जहां एक ओर मोबाइल व टीवी स्क्रीन पर नतीजों की हर अपडेट पर लोगों की नजर टिकी रही, वहीं दूसरी ओर समर्थकों के बीच जश्न का दौर लगातार जारी रहा. रामनगर और गौनाहा प्रखंडों में एनडीए समर्थकों की खुशी देखते ही बन रही थी.
Also Read: बिहार की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
