Bihar Election 2025 Result: 50 से भी नीचे पहुंचा महागठबंधन का आंकड़ा, बीजेपी- जदयू का जलवा, देखिये अन्य पार्टियों का हाल

Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. सुबह 11:30 बजे तक ECI पर आये आंकड़े के मुताबिक NDA भारी बहुमत की ओर बढ़ रहा है. विपक्षी महागठबंधन के सभी दलों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक दिखाई दे रहा है.

By Paritosh Shahi | November 14, 2025 11:32 AM

Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरूआती नतीजों में NDA प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है. खबर लिखे जाने तक NDA में शामिल बीजेपी – 82, जदयू- 75, लोजपा (रा)- 22, रालोमो- 3 और हम पार्टी – 4 सीटों पर आगे है.

महागठबंधन का हाल बेहद खराब

विपक्षी गठबंधन के दलों की बात करें तो राजद- 35, कांग्रेस- 5, सीपीआई (ML)- 6, CPI- 1 और vip- 1 सीटों पर आगे है.

तेजस्वी राघोपुर से पीछे

महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव राघोपुर से मैदान में हैं. बीजेपी के सतीश कुमार को चौथे राउंड की गिनती खत्म होने तक 20158 वोट मिले हैं. तेजस्वी यादव को अब तक 20052 वोट मिले हैं. दूसरे और तीसरे राउंड की गिनती में भी बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी से बढ़त बनाये हुए थे.

तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर

लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव इस बार महुआ सीट से मैदान में हैं. इस सीट पर छठे राउंड की गिनती खत्म होने तक वो चौथे स्थान पर हैं. उनका दावा था कि इस सीट पर उन्हें जनता का समर्थन मिलेगा और यहां विकास करेंगे.

महुआ सीट से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह को 19106 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर राजद के मुकेश रौशन हैं, जिन्हें अब तक 13828 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर AIMIM उम्मीदवार अमित ठाकुर हैं. उन्हें 6875 वोट मिले हैं. 4399 वोट के साथ तेज प्रताप चौथे नंबर पर हैं.

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE

सीतामढ़ी में NDA का जलवा

शुरूआती नतीजों में सीतामढ़ी जिले में NDA का जलवा दिखाई दे रहा है. सीतामढ़ी, बाजपट्टी, रुन्नी सैदपुर, बेलसंड, रीगा, बथनाहा और परिहार सीट पर NDA उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं. जिले की सुरसंड सीट से राजद उम्मीदवार सैयद अबू दोजना फिलहाल 4112 वोटों से बढ़त बनाये हुए हैं.

शिवहर की एक मात्र पर पर जदयू उम्मीदवार आगे

सीतामढ़ी से सटे जिले शिवहर की सीट पर भी NDA का जलवा दिखाई दे रहा है. पिछली बार इस सीट से राजद उम्मीदवार चेतन आनंद को जीत मिली थी. इस बार जदयू ने यहां से श्वेता गुप्ता का उम्मीदवार बनाया. राजद ने उनके सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पोते नवनीत झा को उतारा. तीन राउंड की काउंटिंग के बाद जदयू उम्मीदवार श्वेता गुप्ता लगभग 5000 वोटों से आगे है. जन सुराज उम्मीदवार नीरज सिंह को 1244 वोट मिले हैं.